Realme ने भारत में अपने 5G सफर की शुरुआत पिछले साल Realme X50 Pro 5G लॉन्च के साथ की थी। वहीं, हाल ही में कंपनी ने 5जी पोर्टफॉलियो में विस्तार करते हुए Realme 8 5G, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme X7 Max 5G आदि फोन पेश किए।
डिवाइस के डिस्काउंट ऑफर के अलावा, कंपनी Freecharge के जरिए पेमेंट करने पर फ्लैट 75 रुपये की छूट दे रही है और MobiKwik wallet से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त होगा।
Realme इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट किया है कि कंपनी इस साल फरवरी में Realme X50 Pro के साथ भारत में 5G स्मार्टफोन लाने वाली पहली कंपनी बनी थी और अब रियलमी भारत Realme X7 सीरीज़ के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का विस्तार करने की योजना बना रही है।
iQoo 3 स्मार्टफोन सभी प्रीपेड ग्राहकों को सेल में महज 31,990 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के 128 जीबी मॉडल की कीमत फिलहाल 34,990 रुपये है।
Flipkart Mobiles Bonanza सेल के दौरान Realme X50 Pro 5G, iQoo 3, Oppo Reno 2 और Oppo Reno 10x Zoom पर प्रीपेड और एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसी तरह, फ्लिपकार्ट चुनिंदा मॉडल पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज छूट भी दे रहा है।
Realme X7 सीरीज़ की ब्राइटनेस कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन से भी ज्यादा है, Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन में भी अधिकतम 1000 निट्स ब्राइटनेस ही दी गई थी।
भारत में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus Nord और Realme X50 Pro 5G जैसे किफायती 5G स्मार्टफोन भी दिए गए हैं और साथ ही iQoo 3 5G, OnePlus 8 सीरीज़, Vivo X50 Pro, Oppo Find X2, Xiaomi Mi 10 और Samsung Galaxy S20 सीरीज़ समेत कई प्रीमियम स्मार्टफोन भी शामिल हैं।
Realme ने चेंजलॉग में बताया कि इस अपडेट में PUBG मोबाइल के साथ बिजली खपत की समस्या को सुधारा गया है और गेमिंग के दौरान होने वाली हीटिंग समस्या को भी फिक्स कर दिया गया है।
बेंचमार्किंग साइट से पता चलता है कि Redmi Note 10 5G ने Huawei P40 Pro+ 5G, Realme X50 Pro 5G और Oppo Find X2 Pro सहित कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है।
Realme ने एक प्रेस स्टेटमेंट में यह पुष्टि की है कि Realme X50 Pro Android 11 Beta 1 अपडेट प्राप्त करने वाला पहला रियलमी स्मार्टफोन होगा। एक सटीक समयरेखा साझा किए बिना कंपनी ने कहा है कि जुलाई की शुरुआत में अपडेट शुरू कर दिया जाएगा।