Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2 और Realme Buds Wireless 2 Neo को मलेशिया में 20 मई को लॉन्च किया जाना है। Realme ने मलेशिया फेसबुक पेज के माध्यम से यह ऐलान किया है। लॉन्च इवेंट कंपनी के AIoT Sports लॉन्च इवेंट का हिस्सा है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। रियलमी ने Realme Watch 2 को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया था और अब इसका प्रो वेरिएंट लेकर आया जाने वाला है।
Realme मलेशिया फेसबुक
पेज के माध्यम से यह ऐलान किया है कि Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2 और
Realme Buds Wireless 2 Neo को मलेशिया में 20 मई को लॉन्च किया जाना है, यह इवेंट लोकल टाइम 12pm ( भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू होगा। कंपनी AIoT Sports लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका लाइवस्ट्रीम मलेशियन फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा।
आपको बता दें, रियलमी वॉच 2 प्रो को लेकर माना जा रहा है कि इसमें भी
Realme Watch 2 जैसा ही डिज़ाइन दिया जाएगा, जो कि पिछले महीने मलेशिया में
लॉन्च हुई थी। जैसे कि नाम से समझ आता है कि फोन का प्रो वेरिएंट वनीला रियलमी वॉच 5 की तुलना में कुछ अपग्रेड्स के साथ आएगी। रियलमी ने रियलमी वॉच 2 प्रो को भी टीज़ किया है, जो कि जीपीएस
कनेक्टिविटी के साथ आ सकती है। इसमें
ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त GSMArena की रिपोर्ट में US FCC लिस्टिंग का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि रियलमी वॉच 2 प्रो में 390एमएएच की बैटरी मौजूद होगी।
रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर को भी एक तस्वीर के जरिए
टीज़ किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि यह स्पीकर बैक पॉकेट में भी आराम से फीट हो जाता है जिसका मतलब है कि यह कॉम्पैक्ट होगा। इसे आसानी से कैरी करने के लिए स्लिंग भी दिया जाएगा। रियलमी बड्स वायरसेल 2 नियो को भी एक अलग पोस्ट में
टीज़ किया गया है, जिसके अनुसार यह तीन कलर में आ सकता है। यह बड्स श्रीलंका में
लिस्ट हैं। फिलहला इससे संबंधित ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई हैं।
Realme मलेशिया में
Realme Narzo 30 को भी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह लॉन्च इवेंट 18 मई को स्थानिय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रियलमी नार्ज़ो 30 फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं।