चीन में आयोजित Realme 828 Fan Festival के दौरान कंपनी ने 15,000 mAh की बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन प्रदर्शित किया है
इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने 15,000 mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक उपलब्ध करा सकता है। इसमें अन्य डिवाइसेज की रिवर्स चार्जिंग को भी फीचर दिया गया है। कंपनी ने Chill Fan हैंडसेट भी पेश किया है जिससे हेवी गेमप्ले के दौरान हीट को घटाने में आसानी होती है।
चीन में आयोजित Realme 828 Fan Festival के दौरान कंपनी ने 15,000 mAh की बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन प्रदर्शित किया है। कंपनी ने इसका एक पोर्टेबल पावर स्टेशन के तौर पर भी प्रचार किया है जिसका इस्तेमाल एक वायर्ड कनेक्शन के जरिए स्मार्टफोन्स या वियरेबल्स जैसे अन्य डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए हो सकता है। Realme के वाइस प्रेसिडेंट, Chase Xu ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी के कारण यूजर्स सिंगल चार्ज में 25 मूवीज तक देख सकते हैं। कंपनी का यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग, 30 घंटे तक की गेमिंग और छह दिन तक का सामान्य इस्तेमाल दे सकता है।
हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर कुछ लीक में बताया गया है कि यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया जा सकता है। इसमें 12 GB तक का RAM और 256 GB तक की स्टोरेज हो सकती है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 12 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर - PKP110 है। Realme के इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के अबाउट पेज पर बताया गया है कि इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसकी टीजर इमेजेज में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। इन इमेजेज में यह स्मार्टफोन सिल्वर कलर में दिख रहा है। इसके रियर पैनल पर 15,000 mAh लिखा है।
इसके साथ ही Realme Chill फोन भी पेश किया गया है। इसमें बिल्ट-इन कूलिंग फैन दिया है। इसके टीजर वीडियो में इस स्मार्टफोन के दाएं फ्रेम में वेंट ग्रिल दिख रही है जिससे हवा बाहर निकल सकती है। कंपनी ने बताया है कि इस कूलिंग सिस्टम से यह स्मार्टफोन 6 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा रहता है। इससी कैमरा यूनिट Realme GT 7T के समान है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।