चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme जल्द ही पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह Realme GT 5 Pro या एक मिड-रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने चीन में Realme GT 5av को लॉन्च किया था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि स्मार्टफोन इस वर्ष लाया जाएगा या नहीं।
कंपनी ने नए स्मार्टफोन का टीजर दिया है। इसमें राउंड कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दो कैमरा रिंग्स और एक रेक्टैंगुलर यूनिट दिख रही है, जो पेरिस्कोप जूम कैमरा हो सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि Realme एक अधिक पावरफुल डिवाइस पर कार्य कर रही है। यह कंपनी का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि Realme एक मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए बेहतर कैपेबिलिटी होने की संभावना है।
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर
Apple की पिछले सप्ताह लॉन्च हुई
iPhone 15 सीरीज के iPhone 15 Pro Max में कंपनी ने पहली बार पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया है। इस महीने की शुरुआत में Realme ने Narzo 60x को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Realme Narzo 60x के 4 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये है और 6 GB + 128 GB का 14,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Realme Narzo 60x में 6.72 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6100+ 5G दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी दी गई है 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पिछले कुछ वर्षों में Realme की बिक्री तेजी से बढ़ी है। स्मार्टफोन के मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी को मजबूत डिमांड मिल रही है।