Realme Best-Selling Celebration offers : अगर आप किसी वजह से इस त्योहारी सीजन में डिस्काउंटेड प्राइस पर स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए, तो फिर मौका है! रियलमी ने आज यानी 4 दिसंबर से एक नई सेल शुरू की है। यह सेल 10 दिसंबर तक चलेगी। रियलमी ने इसे ‘बेस्ट-सेलिंग सेलिब्रेशन' ऑफर कहा है, जिसमें नारजो (narzo) सीरीज के स्मार्टफोन्स को कम दाम में खरीदा जा सकता है। ऑफर के तहत realme narzo 60 Pro 5G, realme narzo 60 5G, realme narzo 60x 5G, realme narzo N55 और realme narzo N53 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रियलमी ने बताया है कि इस ऑफर का फायदा
Amazon.in और
realme.com से फोन खरीदने वालों को मिलेगा। आज यानी 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक कूपन डिस्काउंट के रूप में ऑफर लिया जा सकता है।
realme narzo 60 Pro 5G : इस स्मार्टफोन के 12GB+1TB और 12GB+256GB जीबी वेरिएंट पर 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन के प्राइस क्रमश: 27,999 रुपये और 24,999 रुपये हो जाते हैं। फोन के 8GB+128GB मॉडल पर 4 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जो फोन की कीमत को 19,999 रुपये तक कम कर देता है।
realme narzo 60 5G : इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट पर 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये हो जाती है।
realme narzo 60x 5G : इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB मॉडल पर एक हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 13,499 रुपये हो जाती है। 4GB+128GB मॉडल पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी कीमत 12,249 रुपये हो गई है।
realme narzo N55 : यह स्मार्टफोन एक बड़ी डील लेकर आया है। इसके 6GB+128GB मॉडल पर 3 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कीमत 9,999 रुपये हो गई है। 4GB+64GB जीबी मॉडल पर 750 रुपये का कूपन डिस्काउंट है, जिससे वह 8,249 रुपये में लिया जा सकता है।
realme narzo N53 : इस स्मार्टफोन के एक मॉडल पर भी डिस्काउंट है। 8GB+128GB मॉडल को 1 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में लिया जा सकता है।