realme NARZO N65 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि नया रियलमी नारज़ो स्मार्टफोन 28 मई को पेश होगा। याद रहे कि रियलमी ने पिछले महीने ही NARZO 70x 5G फोन को पेश किया था। अपकमिंग नारज़ो डिवाइस को N सीरीज में ला जा रहा है। अबतक मिली इन्फर्मेशन के अनुसार, इसमें मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 5जी प्रोसेसर की ताकत होगी। फोन को एमेजॉन से लिया जा सकेगा।
एक मीडिया इनवाइट भेजकर रियलमी इंडिया ने कन्फर्म किया है कि Narzo N65 5G को 28 मई की दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। यह फोन आईपी54 रेटिंग के साथ आएगा जो डिवाइस को धूल और पानी के छींटों से बचा सकती है। मीडिया इनवाइट में जिस प्रमोशनल इमेज को शेयर किया गया है, उसमें एमेजॉन स्पेशल्स का टैग है यानी फोन को एमेजॉन पर बेचा जाएगा।
याद रखने वाली बात यह भी है कि Narzo N65 5G में दिया जा रहा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर
Realme C65 5G में पहले ही दिया जा चुका है। वह डिवाइस इसी साल 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च की गई थी। इसकी शुरुआती कीमत 4+64 जीबी वेरिएंट के लिए 10499 रुपये है। फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। 50 मेगापिक्सल का एआई सपोर्ट वाला मेन कैमरा C65 5G में है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 15 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बात करें Realme Narzo N65 5G के डिजाइन की, तो फोन के बैक साइड में एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। उसमें दो कैमरा फिट होंगे और एक एलईडी फ्लैश लाइट। फोन गोल्डन कलर ऑप्शन में आएगा। इसके ज्यादातर फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं। मुमकिन है कि लॉन्च इवेंट से पहले कुछ नई जानकारियां सामने आएं। फोन को अलग-अलग रैम और कलर ऑप्शंस में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।