Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A मॉडल्स को आगामी Realme Narzo 30 सीरीज़ के तहत पहले लॉन्च किया जा सकता है, जिसका इशारा लेटेस्ट लीक पोस्टर में मिला है। कंपनी ने रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ को भारत में टीज़ करना शुरू कर दिया है और पिछले हफ्ते कंपनी ने फैन्स से सुझाव मांगा था कि रियलमी नार्ज़ो 30 के रिटेल बॉक्स का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए। वहीं, अब आगामी सीरीज़ का एक अन्य पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो और रियलमी नार्ज़ो 30ए के डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं।
Realme ने
Realme Narzo 20 सीरीज़ को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसमें Realme Narzo 20,
Realme Narzo 20 Pro और
Narzo 20A स्मार्टफोन शामिल थे। आगामी Realme Narzo 30 सीरीज़ को लेकर भी
माना जा रहा था कि इसमें रियलमी नार्ज़ो 20 सीरीज़ की तरह कम से कम तीन मॉडल्स को शामिल किया जा सकता है, लेकिन लेटेस्ट लीक पोस्टर के बाद अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी इस सीरीज़ के तहत पहले Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A मॉडल्स को लॉन्च करेगी। एक टिप्सटर ने
ट्विटर पर तस्वीर साझा की है, जिसमें नार्ज़ो 30 सीरीज़ का पोस्टर देखा जा सकता है। इस पोस्टर में केवल रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30ए ही देखे जा सकते हैं, जिसमें वनीला Realme Narzo 30 शामिल नहीं है।
जैसे कि हमने बताया कि इस पोस्टर में फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। पोस्टर के मुताबिक रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन प्राप्त होगी। इसके अलावा रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो कथित रूप से TENAA पर भी
लिस्ट हुआ था, जहां 6.5 इंच डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी की जानकारी मिली थी। लेकिन इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला था, जो कि लेटेस्ट लीक पोस्टर से अलग है। TENAA पर लिस्ट वेरिएंट रियलमी नार्ज़ो 30 हो सकता है।
डिज़ाइन की बात करें, तो रियलमी नार्ज़ो 30 में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा, जो कि स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। इसके अलावा इस पोस्टर में फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। फोन में दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं, वो हैं ब्लू और ग्रे। दूसरा फोन रियलमी नार्ज़ो 30ए हो सकता है, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है इसमें तीन कैमरा और फ्लैश मौजूद है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखा गया है।
फिलहाल, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन फोन को क्या कहा जाएगा लेकिन अटकले लगाई जा रही है कि रियलमी 30 सीरीज़ में Realme Narzo 30, Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन शामिल होंगे, Narzo 20 सीरीज़ की तरह। बताया जा रहा है कि यह सीरीज़ भारत में फरवरी के आखिरी हफ्ते में
लॉन्च की जाएगी।