Realme ने भारत में अपने 5G सफर की शुरुआत पिछले साल Realme X50 Pro 5G लॉन्च के साथ की थी। वहीं, हाल ही में कंपनी ने 5जी पोर्टफॉलियो में विस्तार करते हुए Realme 8 5G, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme X7 Max 5G आदि फोन पेश किए।
Flipkart की इस सेल में Motorola Razr (2019) और Razr 5G जैसे स्मार्टफोन पर भी शानदार डील्स मिलेगी। इसके अतिरिक्त Vivo V21 5G, Vivo V20 (2021) और Tecno Spark 6 Go जैसे स्मार्टफोन्स पर सेल में एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Realme ने Realme Narzo 30A और Realme Narzo 30 Pro फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है अब इस सीरीज़ का वनीला Realme Narzo 30 स्मार्टफोन लेकर आने वाला है, जो कि 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Flipkart ने इस सेल के लिए HDFC Bank के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत सेल में ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 12 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Realme Watch 2 Pro, Realme Pocket Bluetooth speaker, Realme Buds Wireless 2 और Realme Buds Wireless 2 Neo को मलेशिया में 20 मई को लॉन्च किया जाना है, यह इवेंट लोकल टाइम 12pm ( भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू होगा।
Realme ने हाल ही में ऐलान किया था कि Realme Narzo 30 स्मार्टफोन 18 मई को मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा, यह लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9.30) बजे शुरू होगा।
इस समय भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। Reliance क्रांति के लिए जानी जाती है, इसलिए हैरानी नहीं होगी, यदि कंपनी अपने स्मार्टफोन को बेहद आक्रामक कीमत में लॉन्च करे।
‘AskMadhav' सेशन के लेटेस्ट यूट्यूब एपिसोड़ में Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि Realme ने शुरुआत में Realme Narzo 30 4G वर्ज़न को लाने की प्लानिंग की थी, जिसने हाल ही में टेस्टिंग और डेवलपमेंट की स्टेज को पूरा किया है।
Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन आज 8 मार्च 2021 विमेन डे (Women Days) को दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर दूसरी बार फ्लैश सेल (Realme Narzo 30 Pro 5G Flash Sale Today 12PM Flipkart) के लिए आएगा।
Realme Narzo 30 Pro 5G फोन की सेल भारत में 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart, Realme.com और अन्य प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Realme Buds Air 2 के अलावा, कंपनी यह भी पुष्टि कर चुकी है कि 24 फरवरी 2021 को नार्ज़ो सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन शामिल होंगे।