Realme Narzo 30, Mi 11 Lite और Mi Watch Revolve Active जैसे कई प्रोडक्ट्स इस हफ्ते भारत भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से हम पूरी लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं। लॉन्चिंग का सिलसिला आज सोमवार यानी 21 जून से शुरू हो चुका है, जिसमे आज Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को आज कंपनी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा, कल 22 जून को Xiaomi अपने दो प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है, जिसमें एक स्मार्टफोन और एक स्मार्टवॉच शामिल है। यही नहीं, इस हफ्ते 24 जून को Windows 11 को भी रिलीज़ किया जाने वाला है। आइए जानते है सब विस्तार से।
Samsung Galaxy M32- June 21
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को आज 21 जून को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती राशि में
लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन में 90 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले और 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Mi 11 Lite 4G and Mi Watch Revolve Active – June 22
कल 22 जून को Xiaomi कंपनी अपने दो प्रोडक्ट्स को भारत में
लॉन्च करने वाली है, जिसमें Mi 11 Lite स्मार्टफोन और Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये के नीचे हो सकती है। वहीं इसके 5जी वेरिएंट की कीमत यूरोप में 369 यूरो (लगभग 32,800 रुपये) है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि अभी इस फोन का 4जी वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी फिलहाल इस स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट भारत में लाने पर विचार नहीं कर रही है।
Realme Narzo 30 – June 24
Realme Narzo 30 और
Realme Narzo 30 5G भारत में 24 जून को दोपहर 12.30 (IST) बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसके साथ 32 इंच के Realme Smart full-HD TV को भी पेश की जाएगी। लॉन्च से पहले Flipkart पर फोन को समर्पित
माइक्रोसाइट भी बना दी गई है जिसमें इनकी कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। जैसे फोन के 5जी मॉडल में MediaTek Dimensity 700 5G Soc चिपसेट होगा जबकि इसके 4जी वेरिएंट में MediaTek Helio G95 SoC चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इन फोन में full-HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 5,000mAh की बैटरी आदि स्पेसिफिकेशन भी बताई गई है।
Windows 11 – June 24
Microsoft विंडो के नए वर्ज़नको 24 जून को
लॉन्च करने वाला है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसका नाम Windows 11 होगा।
Vivo V21e 5G – June 24
Vivo ने 24 जून को भारत में वर्चुअल लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि कंपनी इस दौरान Vivo V21e 5G को
लॉन्च कर सकती है। बता दें, Vivo V21e को स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।