Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G की सेल होगी Flipkart पर, 24 जून को होंगे लॉन्च

Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G की सेल Flipkart पर कन्फर्म कर दी गई है। Flipkart की एक माइक्रोसाइट पर इसकी लॉन्च डेट 24 जून दोपहर 12 बजे (IST) बताई गई है।

Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G की सेल होगी Flipkart पर, 24 जून को होंगे लॉन्च

Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G में रियर पैनल डिजाइन अलग अलग दिया गया है।

ख़ास बातें
  • दोनों ही फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है।
  • पावर के लिए दोनों ही वेरिएंट्स में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G की सेल Flipkart पर कन्फर्म कर दी गई है। Flipkart की एक माइक्रोसाइट पर इसकी लॉन्च डेट 24 जून दोपहर 12 बजे (IST) बताई गई है। Realme Narzo 30 को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। वहीं इसका 5G मॉडल उसी महीने यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब इसके 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इनके लॉन्च होने के बाद फरवरी में लॉन्च हुई Realme Narzo सीरीज में Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A के साथ ये दोनों स्मार्टफोन भी शामिल हो जाएंगे। 

कुछ दिन पहले रियलमी इंडिया और यूरोप के सीइओ माधव सेठ ने बताया था कि Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G भारत में 24 जून को दोपहर 12.30 (IST) बजे कंपनी के 32 इंच के Realme Smart full-HD TV के साथ लॉन्च किए जाएंगे। अब Flipkart पर इस लॉन्च इवेंट के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट भी बना दी गई है जिसमें इनकी कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताई गई हैं। इसके 5जी मॉडल में MediaTek Dimensity 700 5G Soc चिपसेट है जबकि इसके 4जी वेरिएंट में MediaTek Helio G95 SoC चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इन फोन में full-HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 5,000mAh की बैटरी आदि स्पेसिफिकेशन भी बताई गई है। 

जैसा कि ये दोनों स्मार्टफोन पिछले महीने अलग अलग मार्केट्स में लॉन्च हुए हैं तो इनकी स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

Realme Narzo 30 (Malaysia), Narzo 30 5G (Europe): Specifications

दोनों ही फोन में प्रोसेसर, कन्फिग्रेशन, कलर ऑप्शन और चार्जिंग स्पीड को छोड़कर बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसी ही रहेंगी। दोनों ही ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर रन करते हैं। दोनों में ही 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इनमें 180Hz टच सैम्पलिंग रेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसके 5जी मॉडल में MediaTek Dimensity 700 5G Soc चिपसेट है जबकि इसके 4जी वेरिएंट में MediaTek Helio G95 SoC चिपसेट दिया गया है। 4G मॉडल को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की सिंगल कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 5G मॉडल में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की सिंगल कॉन्फिग्रेशन दी गई है। 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसका f/1.8 लेंस है। उसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसमें f/2.4 पोट्रेट लेंस है। तीसरे कैमरे के तौर पर 2 मेगापिक्सल का f/2.4 मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इनमें 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन डिवाइसेज में Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, NFC, एक USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Realme Narzo 30 4G में 30W की फास्ट चार्जिंग और 5G मॉडल में 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  3. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  5. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  6. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  7. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »