चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने गुरुवार को भारत और इंटरनेशनल मार्केट्स में GT 6 को लॉन्च किया। कंपनी की GT सीरीज के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी हैं। यह जेनरेटिव AI फीचर्स वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।
इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 40,999 रुपये, 12 GB + 256 GB का 42,999 रुपये और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का 44,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को Fluid Sliver और Razor Green कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए प्री-बुकिंग 20 जून से
कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को छह महीने का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है।
Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाला यह
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 x 2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ है। इसका डिस्प्ले 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट देता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4nm ऑक्टाकोर Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक का RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है।
इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा सेटअप 30 fps पर 4K वीडियो कैप्चरिंग Dolby Vision के साथ सपोर्ट करता है। इसमें AI Night Vision मोड भी है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, GPS, NFC और Wi-Fi के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT 6 की 5,500 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से केवल 10 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का साइज 162 x 75.1 x 8.65 mm और भार लगभग 199 ग्राम का है।