स्मार्टफोन्स के चिप बनाने वाली क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने जब से Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर को पेश किया है, तमाम कंपनियां अपने फोन्स में यह चिप ऑफर कर रही हैं।
Xiaomi Civi 4 Pro सबसे पहला स्मार्टफोन था, जिसमें 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया था। उसके बाद
Redmi Turbo 3 और
iQOO Z9 Turbo भी इसी प्रोसेसर के साथ आए। सभी डिवाइसेज चीन में लॉन्च की गई हैं। अब कहा जा रहा है कि Realme GT Neo 6 अगली डिवाइस होगी, जिसमें 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) का कहना है कि Realme GT Neo 6 में स्नैपड्रैगन का नया प्रोसेसर होगा। यह 100W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ सबसे ज्यादा चार्जिंग क्षमता होगी। याद रहे कि Xiaomi Civi 4 Pro में 67W की फास्ट चार्जिंग है। Redmi Turbo 3 में 90W की चार्जिंग है। Z9 Turbo में 80W की चार्जिंग है।
इससे पहले एक
रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन में 120W की चार्जिंग ऑफर की जाएगी। फोन को 3C सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग का जिक्र था।
अन्य डिटेल्स की बात करें तो Realme GT Neo 6 में मिडल में प्लास्टिक फ्रेम देखने को मिल सकता है। इसकी मोटाई 8.66mm हो सकती है। फोन का वजन 199 ग्राम बताया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जो कि OIS सपोर्ट के साथ आने वाला है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 6 के डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का बताया गया है। इसमें 1.5K रेजॉलूशन का सपोर्ट होगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स की कही जा रही है। टिप्स्टर ने संकेत दिए हैं कि कंपनी GT Neo 6 सीरीज को जल्द लॉन्च करेगी।