Realme ने अब तक का सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन
Realme GT 3 पेश किया था जो कि 240W चार्जिंग का सपोर्ट करता है। कंपनी चार्जिंग टेक्नोलॉजी में लगातार आगे बढ़ रही है और एडवांस चार्जिंग सपोर्ट वाले ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान बना रही है। Realme GT 5 में पहले से ही 4600mAh बैटरी के साथ 240W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। अब एक टिपस्टर ने खुलासा किया है कि कंपनी 150W चार्जिंग सपोर्ट वाला एक और स्मार्टफोन लेकर आ रही है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के
अनुसार, Realme अपने बेहतर 150W + 5200mAh बैटरी और 240W + 4600mAh बैटरी चार्जिंग सिस्टम के साथ सबसे आगे चल रहा है। कंपनी जाहिर तौर पर एक नए फोन पर काम कर रही है जिसमें पहला कॉन्फिगरेशन होगा। टिपस्टर ने यह भी बताया कि OnePlus 150W पावर और हाई-करंट UFCS सिस्टम तैयार करने में लगा हुआ है, हालांकि शुरुआती मॉडल की बैटरी छोटी है। फिलहाल ऐला लग रहा है कि कंपनी का ध्यान अल्ट्रा-100W फास्ट चार्जिंग सिस्टम के लिए बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने पर है, जबकि दूसरे लेवल की 300W चार्जिंग सपोर्ट टेक्नोलॉजी तैयार करने का काम धीमा चल रहा है।
Realme ने इस साल चीन में
Realme GT Neo5 लॉन्च किया था, जिसमें 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। खास तौर पर 150W फास्ट चार्जिंग और दमदार 5000mAh बैटरी के साथ Realme GT Neo5 का एक दूसरा वेरिएंट भी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी फोन को ग्लोबल मार्केट में GT3 के तौर पर रीब्रांड किया गया था।
Realme GT 5 पर अभी भी काम चल रहा है। इसमें 24GB की RAM और 1TB की बड़ी स्टोरेज होनी चाहिए। यह दो बैटरी ऑप्शन एक 240W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी और दूसरा 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी से लैस होगा। स्मार्टफोन में 6.74 इंच अल्ट्रा-नैरो फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 144Hz और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS ऑप्टिकल एंटी-शेक के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलेगा। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।