Realme C20, Realme C21, Realme C25 स्मार्टफोन्स को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने हफ्ते भर पहले सार्वजनिक कर दी थी। बता दें, यह स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च होने से पहले दूसरे देशों में दस्तक दे चुके हैं। रियलमी सी20 स्मार्टफोन वियतनाम में जनवरी महीने में लॉन्च हुआ था, वहीं रियलमी सी21 और रियलमी सी25 फोन को पिछले महीने क्रमश: मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। तीनों में से रियलमी सी25 प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो कि एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। बाकि दोनों फोन को एंड्रॉयड 10 के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, रियलमी सी25 में आपको 6,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जबकि बाकि दोनों फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
Realme C20, C21, and C25 India launch livestream
Realme C20,
Realme C21 और
Realme C25 स्मार्टफोन भारत में आज 8 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया साइट्स पर किया जाने वाला है। इसके अलावा, आप लॉन्च लाइवस्ट्रीम नीचे इम्बेड वीडियो में भी देख सकते हैं। लॉन्च से पहले इन तीनों फोन को Flipkart पर भी
लिस्ट कर दिया गया हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉन्च के बाद यह फोन खरीद के लिए इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
जैसे कि हमने बताया यह तीनों फोन दूसरी मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं, तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट भी इन्हीं कुछ स्पेसिफिकेशन से लैस होंगें।
Realme C20 specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलता है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
Realme C21 specifications
रियलमी सी20 की तरह रियलमी सी21 डुअल सिम (नैनो) फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में भी 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी21 अपने पिछले वर्ज़न Realme C20 की तुलना में अपग्रेड के साथ आता है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें आपको दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, बिल्कुल अपने पिछले वर्ज़न की तरह। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Realme C25 specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी25 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की LPDDR4x रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। रियलमी सी25 फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।