Realme C20A स्मार्टफोन का डिज़ाइन, कलर ऑप्शन और कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने अपने Bangladesh Facebook पेज के माध्यम से सार्वजनिक कर दी है। यह फोन Realme C11 (2021) लॉन्च के बाद कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में रियलमी सी20ए फोन का पोस्टर बांग्लादेश फेसबुक पेज पर साझा किया था, जिसमें फोन की 5,000 एमएएच की बैटरी की जानकारी मिली थी। वहीं, अब कंपनी ने फोन की एक छोटी हैंड-ऑन वीडियो साझा की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है।
Realme ने अपने Bangladesh Facebook पेज पर एक शॉर्ट
वीडियो साझा की है, जिसमें आगामी
Realme C20A फोन को टीज़ किया गया है। इस वीडियो में फोन का डिज़ाइन, कलर ऑप्शन, डिस्प्ले, प्रोसेसर व बैटरी क्षमता देखी जा सकती है। रियलमी सी20ए फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है, इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर वर्गाकार मॉड्यूल में सिंगल रियर कैमरा स्थित दिखा है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन के चारों ओर खास तौर पर फोन के निचले हिस्से पर मोटे बेजल्स देखने को मिले हैं। रियलमी सी20ए की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और इसमे ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
रियलमी सी20ए फोन
Realme C20 का बदला हुआ अवतार हो सकता है, जो कि भारत में पिछले महीने
लॉन्च हुआ था। फोन का डिज़ाइन देखने में बिल्कुल रियलमी सी20 जैसा लग रहा है वहीं आगामी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी रियलमी सी20 जैसे ही हैं। जैसे कि दोनों ही फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 6.5 इंच नॉच डिस्प्ले मौजूद है। वहीं, दोनों फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि, फोन के कैमरा सेटअप में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। रियलमी सी20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद था।
Realme ने फिलहाल रियलमी सी20ए फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन को पहले बांग्लादेश में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल साफ नहीं है कि यह फोन अन्य मार्केट में दस्तक देगा या नहीं। बता दें, रियलमी सी सीरीज़ के तहत भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Realme C20, Realme C21 और Realme C25 जैसे फोन्स शामिल है। ऐसे में अटकले लगाई जा सकती है कि रियलमी सी20ए फोन भी भारत में आ सकता है।