Realme C25 की पहली सेल आज यानी 16 अपैल दोपहर 12 बजे से शुरू हो जायेगी। यह सेल Flipkart और Realme India वेबसाइट पर शुरू होगी। Realme C25 भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को महीने की शुरूआत में Realme C20 और Realme C21 के साथ लॉन्च किया था। फोटोग्राफी के लिए Realme C25 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेन्स है। फोन की परफोर्मेंस का भार MediaTek Helio G70 के ओक्टा कोर प्रोसेसर पर डाला गया है। आइए इसकी कीमत और इसमें शामिल खूबियों के बारे में जानते हैं
Realme C25 Sale on Flipkart, Realme.com: Price in India
Realme C25 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये रखा गया है। यह फोन दो कलर वेरिएंट में लाया गया है। इसमें वॉटरी ग्रे और वॉटरी ब्लू का विकल्प है। Realme.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से आप इस फोन को आज यानि 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।
Realme C25 specifications
Realme C25 की स्क्रीन की बात करें तो इसमें में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले है। फोन की परफोर्मेंस का भार MediaTek Helio G70 के ओक्टा कोर प्रोसेसर पर डाला गया है। फोन में 64जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसे microSD कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Realme C25 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेन्स है। 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेन्स है और 2 मेगापिक्सल का ही एक मैक्रो लेन्स भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा f/2.0 aperture के साथ दिया गया है।
रियलमी का यह Realme C25 स्मार्टफोन गूगल के Android 11 पर ऑपरेट करता है। यूजर इंटरफेस की बात करें तो फोन में रियलमी का ही UI 2.0 skin टॉप पर दिया गया है। पॉवर के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी है। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट भी है। यह एक ड्यूअल सिम स्मार्ट फोन है जिसमें दो नैनो सिम कार्ड इस्तेमाल किये जा सकते हैं। फोन में एक डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।