Realme 5s Launch Date in India: रियलमी ने हाल ही में अपने आगामी बजट फोन रियलमी 5एस से संबंधित टीजर को Flipkart पर जारी किया है। जैसा कि नाम से संकेत मिलता है कि रियलमी 5एस कुछ इंटरनल अपग्रेड के साथ कंपनी के Realme 5 का मिड-साइकल अपग्रेड होगा। अब Realme ने फ्लिपकार्ट पर एक टीज़र पेज़ को शेयर किया है, टीज़र पेज़ से इस बात की पुष्टि होती है कि रियलमी 5एस (Realme 5s) स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी 5एस के साथ कंपनी
Realme X2 Pro स्मार्टफोन को भी
लॉन्च करेगी।
टीज़र से रियलमी 5एस के फर्स्ट लुक की भी झलक मिली है, फोन के बैक पैनल पर डायमंड जैसा पैटर्न है, इतना ही नहीं फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे मिलेंगे। फ्लिपकार्ट (Flipkart) वेबसाइट और ऐप पर Realme 5s के टीज़र से इस बात का पता चला है कि रियलमी 5एस भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
इसी दिन कंपनी के फ्लैगशिप फोन रियलमी एक्स2 प्रो को भी लॉन्च किया जाना है। टीज़र पेज़ पर ऊपर की तरफ दाहिनी ओर “Flipkart Unique” की ब्रांडिंग नज़र आ ररही है जो इस बात का संकेत दे रही है कि रियलमी 5एस एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। आगामी Realme 5s के पिछले हिस्से में क्वाड-रियर कैमरा मॉड्यूल है और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर टीज़र पेज़ से फोन के इंटरनल स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है। RMX1925 मॉडल नंबर के साथ एक Realme स्मार्टफोन को भारत और थाइलैंड में सर्टिफाई किया गया है। रियलमी 5एस को थाइलैंड में नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन्स कमिशन का
सर्टिफिकेशन मिला है और भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड्स का सर्टिफिकेशन का मिला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।