• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Realme 12X 5G बजट स्मार्टफोन भारत में 8GB तक रैम, 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 12X 5G बजट स्मार्टफोन भारत में 8GB तक रैम, 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 12X 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 11,999 रुपये है। इसके एक 6GB + 128GB और एक टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB + 128GB वेरिएंट भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 13,499 रुपये और 14,999 रुपये है।

Realme 12X 5G बजट स्मार्टफोन भारत में 8GB तक रैम, 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: realme

Realme 12X 5G की भारत में शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Realme 12X 5G की भारत में शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है
  • इसके 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है
  • फोन में डायनामिक बटन, एयर जेस्चर और मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर्स शामिल हैं
विज्ञापन
Realme 12X 5G को भारत में मंगलवार, 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया। फोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC पर काम करता है और इसमें SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम और डायनामिक बटन, एयर जेस्चर और मिनी कैप्सूल 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन इस महीने के आखिर में सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसे तीन रैम ऑप्शन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 12X 5G Price In India

Realme 12X 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 11,999 रुपये है। इसके एक 6GB + 128GB और एक टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB + 128GB वेरिएंट भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 13,499 रुपये और 14,999 रुपये है। फोन Flipkart और Realme इंडिया वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

हालांकि कंपनी ने अभी तक हैंडसेट की सेल डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन घोषणा की गई है कि Realme 12X 5G को 2 अप्रैल को शाम 6 बजे से 8 बजे तक अर्ली बर्ड सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 4GB, 6GB और 8GB वेरिएंट इस सेल के दौरान क्रमश: 10,999, 11,999 और 13,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। Realme 12X 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन - ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में पेश किया गया है।

Realme 12X 5G Specifications, Features

Realme 12X 5G में 6.72-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 nits पीक ब्राइटनेस लेवल है। यह 6nm MediaTek Dimensity 6100+ SoC पर काम करता है, जिसे Mali-G57 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है।

Realme 12X 5G में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट के अंदर सेट किया गया है, जिसमें 8-मेगापिक्सेल सेंसर है।

Realme 12X 5G एक डायनामिक बटन से लैस है, जिसे हाल ही में Realme 12 5G मॉडल में भी देखा गया है। इस फीचर का इस्तेमाल एयरप्लेन और DND जैसे मोड को टॉगल करने के साथ-साथ कैमरा शटर, फ्लैशलाइट के साथ कई अन्य कामों के लइए शॉर्टकट बटन के रूप में किया जा सकता है। हैंडसेट एयर जेस्चर फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिसे Realme Narzo 70 Pro 5G पर भी देखा गया है, जो यूजर्स को एक टचलेस एक्सपीरिएंस देता है। इसमें एक मिनी कैप्सूल 2.0 भी है, जो यूजर्स की कॉल, चार्जिंग और अन्य महत्वपूर्ण अलर्ट दिखाता है।

Realme 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग के सपोर्ट के साथ Realme 12X 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह डुअल 5G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसका वजन 188 ग्राम है और साइज 165.6 mm x 76.1 mm x 7.69 mm है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel Zeno 20 Max भारत में लॉन्च: Rs 6 हजार में मिलिट्री ग्रेड मजबूती, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले!
  2. हो गया कमाल! स्मार्टवॉच से निकलेंगे ईयरबड्स, Ai+ ने लॉन्च की NovaWatch, जानें खास फीचर्स
  3. 6,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Poco M8 Pro 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Oppo Pad 5 हुआ 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च, साथ में खास पेंसिल का भी मिलेगा सपोर्ट, जानें सबकुछ
  5. 108MP कैमरा, 5220mAh बैटरी के साथ Poco M8 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. Spotify लाया गजब का फीचर, आप ये देख पाएंगे कि आपका दोस्त सुन रहा है कौन सा गाना
  7. Samsung Galaxy S26 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 3 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  8. Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लॉन्च: जानें 200MP कैमरा, 12GB तक रैम वाले 4 मॉडल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
  9. CES 2026: Wi-Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi-Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!
  10. अब हर ग्रुप में होगी आपकी अलग पहचान, WhatsApp लेकर आया नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »