Realme कथित तौर पर 18 दिसंबर, 2024 को भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme 14x लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन इस साल मार्च में आए
Realme 12x की जगह लेगा। रिपोर्ट्स से आगामी फोन के डिजाइन में बदलावों का पता चला है। Realme ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों ने सेल की तारीख का खुलासा किया है। यहां हम आपको Realme 14x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme 14x Specifications
Realme 14x में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलने की संभावना है। पिछले मॉडल 12x की डिस्प्ले 625 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है। आगामी स्मार्टफोन में पिछले मॉडल से परफॉर्मेंस में अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, Realme 12x में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6100+ 6 एनएम चिपसेट है। Realme 14x तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा।
कथित तौर पर Realme 14x में IP69 रेटिंग होगी, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होगा। यह आमतौर पर प्रीमियम मिड रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलती है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि एक बार चार्ज होकर लंबे समय तक फोन को पावर देगी। आगामी फोन एक स्क्वाअर शेप कैमरा मॉड्यूल का सपोर्ट करेगा जो कि पिछले Realme फोन पर दिए गए सर्कुलर कैमरा डिजाइन से अलग है। इस बदलाव से आगामी फोन में नया लुक मिल सकता है, जो डायमंड डिजाइन बैक पैनल से लैस है।