Realme ने भारत में अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Realme 10 4G है, जिसे पिछले साल आए Realme 9 स्मार्टफोन का सक्सेसर कहा जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को कई खूबियों से लैस किया है, लेकिन यह 5G स्मार्टफोन नहीं है। Realme 10 में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, 50 एमपी का मेन बैक कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां दी गई हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के प्राइस, भारत में उपलब्धता और स्पेसिफिकेशंस।
Realme 10 के भारत में प्राइस और उपलब्धता
रियलमी ने इस स्मार्टफोन को 2 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।
Realme 10 4G की कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी ऑफर भी लाई है, जिसके बाद इस फोन के 4जीबी+64जीबी वैरिएंट को लिमिटेड टाइम के लिए 1,000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। इस तरह Realme 10 की भारत में शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। पहली सेल 15 जनवरी से होगी। इस फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह क्लैश वाइट और रश ब्लैक कलर्स में आता है।
Realme 10 के स्पेसिफिकेशंस
शुरुआत करते हैं फोन के डिस्प्ले के साथ। Realme 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ 6.5-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बैक दिखने में खूबसूरत है। बेजल्स बहुत थिक नहीं हैं। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI पर चलता है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ अधिकतम 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हम शुरुआत में ही बता चुके हैं कि यह 5G डिवाइस नहीं है।
रियलमी 10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 28 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कुछ अन्य खूबियों की बात करें, तो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 3.5mm का हेडफोन जैक और हाई-रेस ऑडियो का विकल्प भी रियलमी 10 में मिलता है।
सबसे आखिर में बात इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले कैमरों की, तो Realme 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन लेंस 50MP का है साथ में 2MP का B&W पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर फोन में दिया गया है।