शाओमी से अलग होकर इंडिपेंडेंट ब्रैंड बने पोको ने उसकी M सीरीज में एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। Poco M4 Pro 5G इसी महीने यानी 9 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। पोको की तरफ से इस साल लॉन्च होने वाला यह आखिरी फोन होगा। Poco M4 Pro 5G के नए टीजर से यह पता चलाता है कि इस डिवाइस में सुपर फास्ट प्रोसेसर मिलने वाला है। फोन में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा। यह डिवाइस पहले भी कई मौके पर लीक हो चुकी है। गीकबेंच के साथ साथ इसे कई दूसरी सर्टिफिकेशन साइटों पर भी लीक किया गया है।
अपने नए
ट्विटर टीजर में पोको के ग्लोबल अकाउंट की तरफ से बताया गया है कि
Poco M4 Pro 5, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, एक और
टीजर शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन 6एनएम चिप पर आधारित "अल्ट्रा-फास्ट" प्रोसेसर पर चलेगा। हालांकि अभी प्रोसेसर का नाम कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन गीकबेंच पर की गई लिस्टिंग में कहा गया है कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट या मीडियाटेक का ही डाइमेंसिटी 700 चिपसेट हो सकता है।
रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि Poco M4 Pro 5 और
Redmi note 11 5G के मॉडल एक जैसे हो सकते हैं। वैसे ये केवल अटकलें हैं। पोको की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ कहा नहीं गया है।
गीकबेंच की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Poco M4 Pro 5G में 8GB रैम हो सकती है और यह Android 11 सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसे IMEI, यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) और कंपल्सरी सर्टिफिकेट ऑफ चाइना (3C) सर्टिफिकेशन साइट्स पर मॉडल नंबर 21091116AC और 21091116AG के साथ देखा गया है। इनमें से एक चीनी मॉडल हो सकता है, जबकि दूसरा ग्लोबल वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। Poco M4 Pro 5G के बारे में अभी यही जानकारी है। फोन की कीमत, प्राइस और फीचर्स का खुलासा 9 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30pm बजे होगा।