Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया है। चीनी कंपनी ने एक शॉर्ट क्लिप पोस्ट की है, जिसके जरिए फोन के भारत लॉन्च तारीख का खुलासा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट्स के लिए होंगे। इनमें से दो डिवाइस इंडिया और बाकी मार्केट्स में पोको डिवाइस के रूप में लॉन्च की जा सकती हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के बारे में किसी भी डिटेल को ऑफिशियली शेयर नहीं किया है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट या मीडियाटेक का ही डाइमेंसिटी 700 चिपसेट हो सकता है। बताया गया है कि Poco M4 Pro 5 और Redmi note 11 5G के मॉडल एक जैसे हो सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पोको एम4 प्रो 6.6 इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जो रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन की तरह ही है।