Poco M3 Pro 5G, Redmi Note 10 Pro 5G और Redmi Note 10T स्मार्टफोन्स को कथित रूप से Bluetooth SIG साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में दिखा है कि यह तीनों ही स्मार्टफोन ब्लूटूथ वी5.2 से लैस होंगे। पोको एम3 प्रो 5जी फोन Poco M3 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि इससे पहले लॉन्च हुआ। इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि यह फोन Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, Redmi Note 10T को लेकर भी माना जा रहा है कि यह Redmi Note 10 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा जिसमें कुछ प्रमुख अंतर मौजूद होंगे।
91Mobiles की
रिपोर्ट के मुताबिक,
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर M2103K19PI,
Redmi Note 10 Pro 5G का मॉडल नंबर M2103K19I और Redmi Note 10T का मॉडल नंबर M2103K19I है... इन तीनों ही स्मार्टफोन के मॉडल नंबर में ‘I' इंडियन वेरिएंट के लिए इस्तेमाल किया गया है। बता दें, इन तीनों ही फोन में से कोई भी Xiaomi फोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। पोको एम3 प्रो भारत में 8 जून को
लॉन्च किया जाएगा, जो कि इससे पहले यूरोप में दस्तक दे चुका है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 10 प्रो 5जी फोन भारत में Poco X3 GT के रूप में आ सकता है।
Poco M3 Pro 5G specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो पोको एम3 प्रो 5जी का भारतीय वेरिएंट भी ग्लोबल वेरिएंट के समान हो सकता है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है, इसमें डायनमिकस्विच फीचर और 1,500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। साथ ही फोन की स्टोरेज 128 जीबी है।
फोटोग्राफी के लिए पोको एम3 प्रो 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ f/2.4 लेंस वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 लेंस वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, एआई कैमरा 5.0, मूवी फ्रेम, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन वीडियो और मैक्रो मोड शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसके साथ एआई ब्यूटिफाई, टाइमड बर्स्ट, एआई पोर्ट्रेट और मूवी फ्रेम फीचर्स मौजूद हैं।
Poco M3 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम स्लॉट, 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
सेंसर्स की बात करें, तो पोको एम3 प्रो 5जी फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, IR ब्लास्टर शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 161.81x75.34x8.92mm और भार 190 ग्राम है।