Poco M2 के नए वर्ज़न के तौर पर Poco M2 Reloaded को भारत में आज 21 अप्रैल को लॉन्च कर दिया गया है। पोको एम2 रीलोडेड बजट फोन है, जो कि अपनी कीमत के हिसाब से कुछ प्रभावशाली स्पेसिफिकेश से लैस है, जैसे कि ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक जी80 चिपसेट, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी। यह फोन सिंगल कॉन्फ़िगरेशन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। पोको एम2 रीलोडेड फोन की सेल आज दोपहर 3 बजे से Flipkart पर आयोजित की जाएगी।
Poco M2 Reloaded price in India
Poco M2 Reloaded के सिंगल कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। जैसे कि हमने बताया फोन की पहली सेल आज ही
Flipkart पर आयोजित की जाने वाली है, जो कि दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। पोको एम2 रीलोडेड फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे, वो हैं मॉस्टली ब्लू और ग्रेइश ब्लैक।
Poco M2 Reloaded specifications
डुअल-सिम (नैनो)
पोको एम2 रीलोडेड एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल)आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500:1, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 2.5डी ग्लास आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और अंत में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
पोको एम2 रीलोलेड फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, 4जी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पोको एम2 रीलोडेड में सेंसर में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर सेंसर शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 163.3x77x9.1mm और भार 198 ग्राम है।