Poco F2 Pro स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च किया गया, जो कि Poco ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन असल में Redmi K30 Pro का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि मार्च में लॉन्च किया गया था। यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5जी सपोर्ट के साथ आया है। फोन की कीमत की बात करें, तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 499 (लगभग 41,500 रुपये) है। दूसरी तरफ, Poco X2 स्मार्टफोन भारत में फरवरी को लॉन्च किया गया था, जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रेट के साथ आया था। अब आपके मन में सवाल होगा कि पोको एफ2 प्रो और पोको एक्स2 एक-दूसरे से कितने अलग हैं?
इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमने कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर
Poco F2 Pro की तुलना
Poco X2 से की है।
Poco F2 Pro vs Poco X2 Price
पोको एफ2 प्रो की शुरुआती कीमत EUR 499 (करीब 41,500 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 599 (करीब 50,000 रुपये) में बेचा जाएगा। Poco F2 Pro फोन के चार कलर वेरिएंट हैं- साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, नियॉन ब्लू और फैंटम व्हाइट। बता दें, यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।
Poco X2 की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Poco X2 के दो और वेरिएंट हैं। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। पोको एक्स2 को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड रंग में मिलता है।
Poco F2 Pro vs Poco X2 specifications
डुअल-सिम (नैनो) पोको एफ2 प्रो एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर+ एमोलेड डिस्प्ले है, इसके साथ फोन का आस्पेक्ट रेशिया 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी का रैम दिया गया है और स्टोरेज में आपको 128 दीबी और 256 जीबी का विकल्प मिलेगा।
पोको एक्स2 को देखें, तो यह फोन भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 For Poco पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) रियालिटीफ्लो 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन 730जी प्रोसेसर से लैस है, जो कि इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी के साथ आता है।
Poco F2 Pro vs Poco X2 camera features
पोको एफ2 प्रो चार रियर कैमरों के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यहां Sony IMX686 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
दूसरी तरफ, पोको एक्स2 भी क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा भी 64 मेगापिक्सल का है और Sony IMX686 सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। पोको एक्स2 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
Poco F2 Pro vs Poco X2 battery, more details
पोको एफ2 प्रो में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ यह 256 जीबी इंटरनल यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन इसमें माइक्रो एसडीकार्ड सपोर्ट मौजूद नहीं है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन शामिल हैं।
पोको एक्स2 में बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ यह 256 जीबी इंटरनल यूएफएस 2.1 स्टोरेज के साथ आता है, इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802,11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।