Oppo Reno 6 सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है, जिसकी जानकारी ऑनलाइन टीज़ हुई है। यह नई सीरीज़ Flipkart पर लिस्ट है, जिससे इसकी उपलब्धता की पुष्टि होती है और यह भी साफ होता है कि भारतीय मार्केट में इस सीरीज़ के दो फोन पेश किए जाने वाले हैं। Oppo इस सीरीज़ के तहत बेस वेरिएंट में Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। ओप्पो रेनो 6 सीरीज़ इस साल मई महीने में चीन में लॉन्च हुई थी, जिसमें तीन स्मार्टफोन्स शामिल थे Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 Pro+ स्मार्टफोन। इस सीरीज़ के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन को फिलहाल Flipkart पर टीज़ नहीं किया गया है।
Oppo Reno 6 Pro, Oppo Reno 6 price in India (expected), availability
Flipkart पर लाइव हुए टीज़र पेज के मुताबिक,
Oppo Reno 6 और
Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। इस साइट पर यह दोनों फोन Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है, लेकिन फिलहाल लॉन्च की सटिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इस टीज़र पेज पर ओप्पो रेनो 6 प्रो मॉडल का रेंडर पब्लिश किया गया है, जिसमें फोन के बैक पैनल में कैमरा डिज़ाइन और कलर फिनिश देखा जा सकता है। यह फोन देखने में हूबहू चीन में
लॉन्च हुए वेरिएंट जैसा प्रतीत होता है।
भारतीय ओप्पो रेनो 6 और ओप्पो रेनो 6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत चीनी वेरिएंट के समान हो सकती है। बता दें, चीन में Oppo Reno 6 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,400 रुपये) है। Oppo Reno 6 Pro की बात करें, तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) है।
फ्लिपकार्ट के टीज़र के मुताबिक,
Oppo Reno 6 Pro+ स्मार्टफोन भारत में ओप्पो रेनो 6 और ओप्पो रेनो 6 प्रो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे अलग से लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo Reno 6 specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो रेनो 6 एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह 7.59mm पतला और 182 ग्राम भारी है।
Oppo Reno 6 Pro specifications
नए ओप्पो रेनो 6 प्रो में 6.55 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह 7.6mm पतला और 177 ग्राम भारी है।