Oppo Reno 6 Pro+ Detective Conan Limited Edition को रेनो सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, रेनो 6 लाइनअप को मई महीने में चीन में लॉन्च किया गया था, जिनमें Oppo Reno 6 Pro+, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 स्मार्टफोन शामिल है। Oppo Reno6 Pro+ Detective Conan Limited Edition की बात करें, तो फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। साथ ही फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन ऑरिज़न ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस की तरह ही हैं। फोन की सेल चीन में 30 जुलाई से शुरू की जाएगी।
Oppo Reno 6 Pro+ Detective Conan Limited Edition price, availability
Oppo Reno 6 Pro+ Detective Conan Limited Edition के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,499 (लगभग 51,698 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया इस फोन की सेल चीन में 30 जुलाई से शुरू की जाएगी। फोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले
gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है।
Oppo Reno 6 Pro+ Detective Conan Limited Edition specifications
ओप्पो रेनो 6 प्रो+ डिटेक्टिव कॉनन लिमिटेड एडिशन फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस डिटेक्टिव कॉनन लिमिटेड एडिशन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 का है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।