Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन Oppo Reno 6 सीरीज़ का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। हालांकि, सीरीज़ का यह किफायती फोन चार्जिंग स्पीड के मामले में iPhone 13 सीरीज़ के सबसे महंगे वेरिएंट iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देता है। दरअसल, यह दावा DxOMark द्वारा किया गया है। DxOMark की बैटरी रैंकिंग में ओप्पो रेनो 6 5जी ने आईफोन 13 प्रो मैक्स को पछाड़ दिया है। इनकी रैंकिंग में देखा जा सकता है कि ओप्पो फोन अपनी 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ फोन को 35 मिनट के अंदर पूरा चार्ज कर देता है, जो कि आईफोन 13 प्रो मैक्स से काफी तेज़ है।
DxOMark ऑल-टाइम स्मार्टफोन रैंकिंग का काम करती है, जो कि फोन के कैमरा, सेल्फी, ऑडियो, डिस्प्ले और बैटरी परफॉर्मेंस को रेट करती है। लेटेस्ट
रैंकिंग में देखा गया है कि
Oppo Reno 6 5G फोन की चार्जिंग स्पीड iPhone 13 सीरीज़ के सबसे महंगे वेरिएंट
iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन से काफी बेहतर है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Phone 13 Pro Max स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में जहां 2 घंटे 11 मिनट लगते हैं, वहीं ओप्पो रेनो 6 5जी फोन को फुल चार्ज होने में महज 35 मिनट ही लगते हैं। इसके पीछे का कारण फोन में मौजूद 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
DXOMARK की बैटरी रैंकिंग में ओप्पो रेनो 6 5जी को 96 प्वाइंट्स मिले हैं, जबकि आईफोन 13 प्रो मैक्स को 89 प्वाइंट्स मिले हैं।
इफिशन्सी के मामले में जहां आईफोन के लेटेस्ट पोन को 95 प्वाइंट्स मिले हैं, वहीं ओप्पो फोन ने 101 प्वाइंट्स हासिल किए हैं।
आपको बता दें, Oppo Reno 6 5G फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन की बैटरी 2 दिन 9 घंटे तक का बैटरी बेकअप देती है।