Oppo ने भारत में अपनी ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ से पर्दा उठा लिया है। कंपनी ने अपनी इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हम Oppo Reno 2, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की बात कर रहे हैं। ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ के तीनों ही फोन चार रियर कैमरे के साथ आते हैं और ये एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलेंगे। तीनों ही फोन 48 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस हैं और कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अलग नाइट मोड के साथ आते हैं। रेनो 2 में शार्क फिन स्टाइल का एलिवेटिंग कैमरा है। वहीं, रेनो 2ज़ेड और रेनो 2एफ में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
Oppo Reno 2, Reno 2F, Reno 2Z price in India, availability
ओप्पो रेनो 2 की कीमत 36,990 रुपये है। इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग 10 सितंबर से। दूसरी तरफ,
ओप्पो रेनो 2ज़ेड का दाम 29,990 रुपये है और इसे 6 सितंबर से बेचा जाएगा।
ओप्पो रेनो 2एफ की बिक्री नवंबर महीने में शुरू होगी। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
ओप्पो रेनो 2 और ओप्पो रेनो 2ज़ेड हैंडसेट बजाज फिनसर्व की ओर से बिना ब्याज वाले ईएमआई के विकल्प में उपलब्ध होंगे। एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ओप्पो रेनो 2 के साथ जियो के ग्राहकों को 100 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा मिलेगा। अमेज़न या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सचेंज पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा एचडीएफसी कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
ओप्पो रेनो 2 में ओसियन ब्लू और ल्यूमिनस ब्लैक रंग में मिलेगा। ओप्पो रेनो 2ज़ेड में ल्यूमिनस ब्लैक, स्काई व्हाइट और पोलर लाइट रंग में उपलब्ध होगा। ओप्पो रेनो 2एफ को स्काई व्हाइट और लेक ग्रीन रंग में बेचा जाएगा।
Oppo Reno 2 specifications
ओप्पो रेनो 2 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है। रियर पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। यह यूएफएस 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। ओप्पो रेनो 2 में जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
Oppo Reno 2 के क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी होगा, 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ। साथ में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस भी दिया जाएगा। हैंडसेट में शार्क-फिन-स्टाइल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कैमरा सेटअप कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अल्ट्रा डार्क मोड, एआई एचडीआर और एआई ब्यूटी के साथ आएगा। ओप्पो रेनो 2 क्लोज़ अप फोटो के लिए अल्ट्रा मैक्रो मोड को सपोर्ट करता है। वीडियो के लिए भी बोकेह इफेक्ट मौज़ूद है। इसके साथ ऑडियो ज़ूम फीचर भी है। ओप्पो रेनो 2 एंड्रॉयड पाई पर कलर ओएस 6.1 पर चलेगा।
Oppo Reno 2Z specifications
ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.6 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 4,000 एमएएच की बैटरी है और यह VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।
इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है और यहां 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड के कैमरा फीचर में अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा स्टेडी मोड, एआई ब्यूटी मोड और एंबियंट लाइट मोड शामिल हैं। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Oppo Reno 2F specifications
ओप्पो रेनो 2एफ में 6.53 इंच (1,080 x 2,340 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की बात करें तो यह 91.6 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट एवं बैक पैनल पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है।
अब बात हैंडसेट के रैम और स्टोरेज की। ओप्पो रेनो 2एफ का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है। Oppo Reno 2 Series के अन्य स्मार्टफोन की तरह सिक्योरिटी के लिए ओप्पो रेनो 2एफ में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
अब बात कैमरा सेटअप की। ओप्पो रेनो 2एफ में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Samsung ISOCELL GM1 सेंसर से लैस है, 119 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो एआई ब्यूटी, अल्ट्रा नाइट 2.0 मोड के साथ एंबियंट लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।