Oppo Reno 12 स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी महीने के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लाने वाली है। हाल ही में सीरीज का ग्लोबल लॉन्च कंपनी ने अधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। घरेलू मार्केट की बात करें तो कंपनी ने चीन में सीरीज के अंदर Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को पेश किया गया था। Oppo Reno 12 में Dimensity 8250 चिपसेट आता है, जबकि Oppo Reno 12 Pro में Dimensity 9200+ चिपसेट आता है। लेकिन ग्लोबल वर्जन के लिए इसमें प्रोसेसर रीप्लेस हो सकता है। अफवाह है कि ग्लोबल मॉडल्स में कंपनी हाल ही में आया Dimensity 7300 SoC इस्तेमाल कर सकती है। लॉन्च से पहले अब इस सीरीज की प्राइसिंग भी लीक हो गई है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं किस कीमत में आएंगे ये स्मार्टफोन।
Oppo Reno 12 और
Oppo Reno 12 Pro अब ग्लोबल लॉन्च के कगार पर हैं। दोनों ही स्मार्टफोन काफी चर्चित रहे हैं। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, कलर वेरिएंट और प्राइस डिटेल्स यहां रिवील किए हैं। Oppo Reno 12 5G का ग्लोबल मॉडल ब्लैक ब्राउन, और एस्ट्रो सिल्वर कलर में आ सकता है। जबकि प्रो मॉडल नेबुल सिल्वर, और नेबुला ब्लैक में आ सकता है। Reno में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी जबकि Pro मॉडल में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज बताई गई है।
Reno 12 5G की कीमत €457.83 (लगभग 41,000 रुपये) बताई गई है जबकि Reno 12 Pro 5G की कीमत €549.40 (लगभग 49,000 रुपये) बताई गई है। Reno 12 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट Dimensity 7300 SoC के साथ आ सकते हैं। कैमरा के बारे में बात करें तो Reno 12 Pro फोन में 50 MP LYT-600 सेंसर प्राइमरी कैमरा के रूप में आ सकता है। जबकि Reno 12 5G में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, और 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर मिल सकता है।
Reno 12 5G में टेलीफोटो कैमरा आने की संभावना नहीं बताई गई है। जबकि इससे पहले आई
Reno 11 5G सीरीज में कंपनी ने ग्लोबल मॉडल्स में टेलीफोटो कैमरा भी शामिल किया था। अगर नई सीरीज में कंपनी इस कैमरा को नहीं लाती है तो कई यूजर्स को यह निराश कर सकता है।