Oppo Reno 12 Series : ओपो की Reno 12 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन
Reno 12 और
Reno 12 Pro को उतारा है। ये फोन पिछले साल आई Reno 11 सीरीज के सक्सेसर हैं। खास बात है कि Reno 12 सीरीज को चीन और दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जा चुका है और अब भारत में इनकी शुरुआत हुई है। नए रेनो फोन्स मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी प्रोसेसर से पैक हैं। शुरुआती कीमत करीब 33 हजार रुपये है। इनमें कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। रेनो सीरीज का मुख्य फोकस कैमरों पर है। Reno 12 में कौन से कैमरे लगाए गए हैं। आइए जानते हैं।
Oppo Reno 12, Reno 12 Pro Price in India
Oppo Reno 12 की कीमत 8GB RAM + 256GB मॉडल के लिए 32,999 रुपये है। यह एस्ट्रो सिल्वर, मेट ब्राउन और सनसेट पीच कलर ऑप्शंस में आता है। सेल 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट और ओपो के ऑनलाइन स्टोर्स पर होगी।
Oppo Reno 12 Pro की कीमत 12GB RAM + 256GB मॉडल के लिए 36,999 रुपये है। इसके 12GB RAM + 512GB मॉडल के दाम 40,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। सेल 18 जुलाई से Flipkart और ओपो ऑनलाइन स्टोर पर होगी।
Oppo Reno 12, Reno 12 Pro specifications
Oppo Reno 12 सीरीज लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करती है। हालांकि उस ColorOS 14.1 की लेयर है। इसका मतलब है कि प्योर एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस आपको नहीं मिलेगा।
दोनों रेनो फोन्स में 6.7 इंच का Full HD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज तक है। Reno 12 में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन है, जबकि Reno 12 Pro में विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।
जैसाकि हमने बताया ये फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी चिपसेट से पावर्ड हैं और अलग-अलग रैम व स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं।
रेनो सीरीज ने कैमरों से अपनी पहचान बनाई है। इस बार Reno 12 में कंपनी ने 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जोकि Sony LYT-600 सेंसर है। उसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर मिलता है। फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Reno 12 Pro में भी 50MP का ही प्राइमरी कैमरा है, जोकि Sony LYT-600 सेंसर है। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 50 एमपी का 2एक्स टेलीफोटो कैमरा इस फोन में है। इस फोन के फ्रंट में 50 एमपी का कैमरा दिया गया है।
Reno 12 सीरीज को 5 हजार एमएएच बैटरी से पैक किया गया है। ये 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा है।