Oppo अगले साल Oppo Find X9s को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन Find X सीरीज का सबसे ज्यादा किफायती वर्जन हैं।
Photo Credit: Oppo
Oppo Find X8 में 6.59 इंच की डिस्प्ले है।
Oppo अगले साल Oppo Find X9s को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन Find X सीरीज का सबसे ज्यादा किफायती मॉडल है। इसके अलावा Find X9, Find X9 Pro और Find X9 Ultra मॉडल भी शामिल होंगे। एक टिप्सटर ने कथित Oppo Find X9s के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है, जिसमें डिस्प्ले, कैमरा, सिक्योरिटी और बैटरी डिटेल्स का पता चला है। इस स्मार्टफोन में छोटे साइज में बड़ी बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन हो सकता है। आइए Oppo Find X9s के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में खुलासा किया कि Oppo Find X9s अगले साल यानी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन में एक कॉम्पैक्ट 6.3 इंच की 1.5K फ्लैट LTPS OLED डिस्प्ले होगी। जिसके राउंड कॉर्नर और सिममेट्रिकल बेजेल होंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Find X9s के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।
टिप्सटर के अनुसार, Oppo Find X9s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर मिल सकता है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह लेटेस्ट फ्लैगशिप लेवल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिप का ओवरक्लॉक्ड वर्जन होगा। इसी टिप्स्टर की पहले आई एक वीबो पोस्ट से पता चला था कि Find X9s में कम से कम 7000mAh की बैटरी होगी। स्मार्टफोन में वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लीक में यह भी बताया गया है कि आगामी Oppo Find X9 Ultra में 7000mAh से बड़ी लेकिन 8,000mAh से छोटी बैटरी हो सकती है।
आपको बता दें कि Oppo ने घोषणा की है कि उसकी फ्लैगशिप Oppo Find X9 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। Oppo Find X9 टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर में आएगा, जबकि Oppo Find X9 Pro सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में उपलब्ध होगा। 28 अक्टूबर को बार्सिलोना में ग्लोबल स्तर पर पेश होने वाले इन स्मार्टफोन्स को इसी हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में ये स्मार्टफोन 18 नवंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन