Oppo जल्द ही अपनी Oppo Find X8 सीरीज में विस्तार करके नया Oppo Find X8 Mini लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में फिलहाल
Oppo Find X8 और
Oppo Find X8 Pro शामिल हैं। कथित तौर पर इस आगामी फोन को छोटे और ज्यादा कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ फ्लैगशिप अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है। आइए Find X8 Mini के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिपस्टर डिजिटल
चैट स्टेशन की हालिया लीक के अनुसार,
Oppo Find X8 Mini में 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ 6.31 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो कि सिर्फ चीनी बाजार में उपलब्ध Vivo X200 Mini के साइज के समान है।
अफवाह यह भी है कि Find X8 Mini में कैमरा परफॉर्मेंस पर फोकस किया जाएगा। जबकि Find X8 में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-700 सेंसर दिया गया है, X8 Mini में सोनी की प्रीमियम IMX9 सीरीज का एक प्राइमरी सेंसर मिल सकता है, जो फोटो क्वालिटी को बेहतर कर सकता है। फोन में बड़े मॉडल में पाए जाने वाले 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप जूम कैमरा को बरकरार रखने की भी उम्मीद है।
अफवाह है कि Find X8 Mini में मेटल फ्रेम और ग्लास का रियर डिजाइन होगा, जो ड्यूराबिलिटी और स्लीक, प्रीमियम डिजाइन का कॉम्बिनेशन पेश करेगा। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि Find X8 Mini इस साल की पहली छमाही में Find X8 Ultra के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा UFSC चार्जिंग डेटाबेस में एक हालिया लिस्टिंग से पता चला है कि Find X8 Mini में कॉम्पैक्ट फॉर्म के बावजूद एक बड़ी 5,600mAh की बैटरी मिलेगी।