Oppo का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘Oppo Find N5' चीन में अगले महीने लॉन्च होने जा रहा है। कहा जाता है कि नए फोन में Find N3 के मुकाबले ढेरों अपग्रेड्स दिए जाएंगे। अब ओपो की फाइंड सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने नई जानकारियां शेयर की हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर उन्होंने बताया है कि ‘Oppo Find N5' मजबूती के मामले में बेजोड़ होने वाला है। एक फोल्डफोन होने के बावजूद यह काफी पतला होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार,
‘Oppo Find N5' से जुड़े एक वीडियो में बताया गया है कि यह फोन IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग के साथ आएगा। वीडियो में फोन को पानी के अंदर इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है, जहां उससे फोटोज क्लिक की गईं। यानी इस फोन से भी Reno 13 स्मार्टफोन्स की तरह अंडरवॉटर फोटोग्राफी की जा सकेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘Oppo Find N5' का हिंज 3डी टाइटेनियम अलॉय का बनाया गया है। इससे फोन का वजन कम रखने में मदद मिलती है साथ ही यह ज्यादा टिकाऊ भी है। Oppo Find N5 को अबतक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है।
दावा है कि फोल्ड होने पर यह 9.2mm का और अनफोल्ड होने पर हर साइड से सिर्फ 4mm का है, जो इसे iPhone 16 Pro से पतला बनाता है। झोउ यिबाओ ने यह भी बताया है कि नया ओपो स्मार्टफोन वजन में 230 ग्राम का होगा। यह Find N3 से 9 ग्राम हल्का होगा।
इसके अलावा, Oppo Find N5 की लाइव इमेज भी लीक हुई हैं। टेक ब्लॉगर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने इन्हें शेयर किया गया है। इसके अलावा Weibo पर फोन की एक और इमेज लीक हुई है जिसमें पुराने मॉडल Oppo Find N3 से इसकी तुलना करके दिखाया गया है। ऐसी अफवाह है कि Find N5 दुनिया के सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च होगा। जबकि फोन में कैमरा मॉड्यूल उतना ही बड़ा होगा जितना कि पुराने मॉडल में देखा गया था।