Mijia Refrigerator Pro Micro-Ice Fresh French 560L को खास Micro-Ice Fresh Technology, डुअल कूलिंग, -30°C क्विक फ्रीजिंग और AI स्मार्ट कंट्रोल फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Photo Credit: Xiaomi
लॉन्च ऑफर के तहत Mijia Refrigerator Pro Micro-Ice Fresh French 560L 6,399 युआन में उपलब्ध होगा
चीन की टेक कंपनी Xiaomi ने होम अप्लायंसेज सेगमेंट में अपना पहला हाई-एंड फ्रेंच-डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम Mijia Refrigerator Pro Micro-Ice Fresh French 560L रखा है। इसकी कीमत 7,999 युआन (लगभग 99,000 रुपये) रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत यह 6,399 युआन (लगभग 79,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। इसमें 360 लीटर रेफ्रिजरेशन और 200 लीटर फ्रीजिंग स्पेस दिया गया है। साथ ही इसमें नैनो ब्लू लाइट स्टरलाइजेशन और आयन प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है, जो 99.999% E.coli, बैक्टीरिया, वायरस, पेस्टीसाइड रिजिड्यू और बदबू को खत्म करने का दावा करता है।
Xiaomi Mijia Refrigerator Pro Micro-Ice Fresh French 560L को दो रंगों - आइस क्रिस्टल व्हाइट और स्टार सिल्वर में खरीदा जा सकता है। नया रेफ्रिजरेटर 560 लीटर की बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है, जिसमें 360 लीटर रेफ्रिजरेशन और 200 लीटर फ्रीजिंग स्पेस दिया गया है। इसमें डुअल कूलिंग सिस्टम है, जो अलग-अलग इवापोरेटर और फैन के जरिए हर सेक्शन को कूल करता है। इस सेटअप से एनर्जी एफिशिएंसी बढ़ती है और गंध मिक्स होने की समस्या नहीं होती। कंपनी ने इसमें अल्ट्रा-प्रिसाइज टेम्परेचर कंट्रोल दिया है, जो मेन कंपार्टमेंट में ±0.5°C और माइक्रो-आइस स्टोरेज एरिया में ±0.1°C तक सटीक रहता है।
रेफ्रिजरेटर की सबसे खास टेक्नोलॉजी है Xiaomi की खुद की Micro-Ice Fresh Technology। इसके जरिए मांस को सब-जीरो टेंपरेचर पर बिना फ्रीज किए स्टोर किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इससे मांस 10 दिन तक फ्रेश रहता है, जूस लॉस सिर्फ 2.89% तक सीमित रहता है, साथ ही 14.55% ज्यादा टेंडरनेस और 22.74% ज्यादा उमामी फ्लेवर मिलता है।
इसके अलावा यह मॉडल -30°C क्विक फ्रीजिंग फीचर सपोर्ट करता है, जो न्यूट्रिशन को तेजी से लॉक कर देता है। वेजिटेबल और फ्रूट्स के लिए इसमें वॉटर-मॉलिक्यूल फिल्ट्रेशन सिस्टम है, जिससे नमी बरकरार रहती है और ये 7 दिन तक फ्रेश रहते हैं। साथ ही इसमें नैनो ब्लू लाइट स्टरलाइजेशन और आयन प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है, जो 99.999% E.coli, बैक्टीरिया, वायरस, पेस्टीसाइड रिजिड्यू और बदबू को खत्म करने का दावा करता है।
फ्रीजर सेक्शन में फुल-पाथ एंटीबैक्टीरियल आइस-मेकिंग सपोर्ट है। यह सिर्फ 55 मिनट में 1.22 किलो आइस तैयार कर सकता है। इसके कंपोनेंट्स आसानी से हटाए जा सकते हैं ताकि डीप क्लीनिंग हो सके। साथ ही इसमें 3 मिनट का ऑटो-क्लीनिंग मोड भी है।
पावर एफिशिएंसी की बात करें तो यह फ्रिज सिर्फ 31 dB नॉइज लेवल पर काम करता है और लेवल-1 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग के साथ आता है। स्मार्ट फीचर्स में यह रेफ्रिजरेटर Xiaomi HyperOS से कनेक्ट होता है। इसमें NFC फूड लॉगिंग, वॉयस/मैनुअल इन्वेंट्री इनपुट, एक्सपायरी रिमाइंडर और AI पावर शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह खुद भारी टास्क्स को ऑफ-पीक घंटों में शिफ्ट कर देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!