YouTube ने अब भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर दिया है।
Photo Credit: Unsplash/ Rubaitul Azad
यूट्यूब ऑडियो और वीडियो कंटेंट प्रदान करता है।
YouTube ने अब भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स को किफायती दामों पर ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक मिलता है। नया सब्सक्रिप्शन प्लान गेमिंग, फैशन, ब्यूटी और अन्य कैटेगरी के अधिकतर वीडियो पर ऐड-फ्री प्लेबैक प्रदान करेगा। दूसरी ओर फ्लैगशिप YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,490 रुपये प्रति वर्ष है, जिसमें स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑफर शामिल हैं। हालांकि, कंपनी नए यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान के साथ यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्रिप्शन नहीं देगी। आइए YouTube Premium Lite के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि YouTube Premium Lite अब भारत में महंगे यूट्यूब प्रीमियम प्लान के किफायती ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है। भारत में नए YouTube प्रीमियम लाइट की कीमत 89 रुपये प्रति माह है। वर्तमान में वार्षिक यूट्यूब प्रीमियम प्लान की कीमत 1,490 रुपये है। वहीं इंडिविजुअल प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। 5 मेंबर्स जोड़ने के ऑप्शन होने के बाद फैमिली प्लान और 2 मेंबर वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 219 रुपये प्रति माह है।
कंपनी के अनुसार, YouTube प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और अन्य कैटेगरी की अधिकतर कंटेंट पर ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है। हालांकि, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह साफ नहीं किया है कि अधिकतर वीडियो ऐड-फ्री से क्या मतलब है। दूसरी ओर यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक मिलता है।
YouTube प्रीमियम यूजर्स को बैकग्राउंड में वीडियो चलाने और उन्हें ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करने की सुविधा भी प्रदान करता है। ज्यादा महंगे प्लान से अलग यूट्यूब प्रीमियम लाइट में यूट्यूब म्यूजिक शामिल नहीं होगा। यह सब्सक्रिप्शन प्लान फोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी समेत सभी डिवाइस पर काम करेगा। यूट्यूब अभी भी म्यूजिक कंटेंट और शॉर्ट्स पर ऐड दिखा सकता है, वहीं जब यूजर्स कंटेंट सर्च करते हैं या ब्राउज करते हैं तब भी ऐड दिखा सकता है। शुरुआत में YouTube प्रीमियम लाइट सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन