OnePlus Nord CE 3 5G को Amazon Amazon Great Freedom Festival Sale 2023 सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर यह सेल 4 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाली है। ग्राहक सेल के दौरान कीमत में कटौती के अलावा भारी बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं। अगर आप वनप्लस का यह नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत और ऑफर
ई-कॉमर्स साइट
अमेजन पर
Great Freedom Festival Sale 2023 के दौरान OnePlus Nord CE 3 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
26,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 25,748 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 25,648 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
OnePlus Nord CE 3 5G में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 2,412 x 1,080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 782G चिपसेट से लैस है। फोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह 5000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के मामले में यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Nord CE 3 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी सी पोर्ट शामिल है।