चीनी टेक दिग्गज OnePlus जल्द ही OnePlus Nord 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। अब यह तक स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुका है। वनप्लस के आगामी फोन को लेकर कई लीक और अफवाहें भी सामने आई हैं। फोन का लाइट शॉट नजर आया था, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का इशारा मिला था। अब, OnePlus Nord 3 गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर नजर आया है। यहां हम आपको वनप्लस नॉर्ड 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus Nord 3 मॉडल नंबर CPH2493 के साथ
गीकबेंच डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है, जो फोन के यूरोपियन वेरिएंट से संबंधित है। इसमें एक मदरबोर्ड का कोडनेम k6983v1_64 है। चिपसेट में 1.80GHz पर क्लॉक किए गए 4 कोर, 2.85GHz पर 3 कोर और 3.05GHz पर एक प्राइमरी कोर टिकिंग है। यह MediaTek Dimensity 9000 SoC से मिलता है। बेंचमार्क डाटाबेस से पता चला है कि Nord 3 में 16GB RAM है, जिससे संकेत मिलता है कि यह विशाल RAM के साथ आने वाला पहला नॉर्ड फोन होगा। आगामी वनप्लस फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। OnePlus Nord 3 ने गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,153 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,180 स्कोर किए हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि
OnePlus Nord 3, चीन में लॉन्च हुए
OnePlus Ace 2V के रीबैज वर्जन के तौर पर एंट्री कर सकता है। पिछली लीक्स में खुलासा हुआ था कि वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.74 इंच की सेंटर अलाइंड पंच होल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेस रेट है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।