OnePlus N300 लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में आ गया है। इसका पहला कारण ये है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा और कई ऐसे फीचर्स के साथ आएगा जो महंगे स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं। OnePlus N300 में मीडियाटेक चिपसेट होने की बात कंपनी की ओर से कंफर्म कर दी गई है। हालांकि मीडियाटेक का कौन सा वर्जन इसमें दिया गया है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। अब फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मार्केट में मौजूद कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से ज्यादा फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। ये कौन से स्मार्टफोन्स हैं, इसके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है।
OnePlus N300 बजट स्मार्टफोन नवंबर में
लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है। कंपनी के प्रवक्ता स्पेंसर ब्लैंक ने हाल ही में
जानकारी दी थी कि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। साथ ही इसके प्रोसेसर के बारे में बताया था कि यह मीडियाटेक चिपसेट से लैस हैंडसेट होगा। इसकी चार्जिंग कैपिसिटी 33W होगी। ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की चार्जंग स्पीड
Pixel 7 Pro,
Galaxy S22, और हाल ही में लॉन्च हुए
iPhone 14 से भी ज्यादा होगी। बजट फोन में इतनी चार्जिंग स्पीड नहीं देखने को मिलती है।
OnePlus अपने स्मार्टफोन्स में चार्जिंग की सीमाओं को और बढ़ाती जा रही है। हाल ही में इसके OnePlus 10T में देखने को मिला था कि फोन 125W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया था। यहां तक कि Nord N20 में 33W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। अगर OnePlus N300 में कंपनी 33W फास्ट चार्जंग लेकर आती है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। The Verge के हवाले से
कहा गया है कि यह वनप्लस का पहला फोन होगा जो नॉर्थ अमेरिका में मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा।
OnePlus N300 की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक संकेत भी नहीं दिया है। चूंकि यह OnePlus N200 का अपग्रेडेड वर्जन है, तो कीमत भी इसके आसपास ही होनी चाहिए।
OnePlus N200 को कंपनी ने 239 डॉलर (लगभग 19,500 रुपये) में
लॉन्च किया था। इस लिहाज से OnePlus N300 की कीमत भी 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जल्द पर्दा उठा सकती है।