Google Pixel 7 Pro और Pixel 7a स्मार्टफोन
Flipkart Big Billion Days Sale में भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे। Pixel 7 Pro में Google का सेकेंड जनरेशन Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Google Pixel 7 Pro और Pixel 7a पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Big Billion Days सेल प्लस मेंबर्स के लिए जल्द शुरू होने वाली है और Pixel 7 Pro की कीमत भारत में 60 हजार रुपये के नीचे आ गई है। यह फोन भारत में 84,999 रुपये में
लॉन्च हुआ था। इस प्रकार यह फोन 26 हजार रुपये तक सस्ता मिलेगा। वहीं Pixel 7a भी डिस्काउंट पर मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट पर आगामी बिग बिलियन सेल के लिए माइक्रोसाइट में Pixel 7 Pro की भारत में कीमत 58,999 रुपये तक कम हुई है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि स्मार्टफोन की वर्तमान कीमत 63,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर लगाने के बाद कीमत कम हो सकती है। वहीं एक्सचेंज ऑफर को इस्तेमाल करने पर फोन की कीमत 32,000 रुपये तक कम हो सकती है।
इसी प्रकार Pixel 7a को भारत में 43,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था जो कि आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज पर 31,499 रुपये में मिलेगा। हालांकि, वर्तमान में यह फोन अपनी वास्तविक कीमत पर लिस्टेड है जो कि बैंक ऑफर के बाद सस्ते में उयपलब्ध होगा। वहीं एक्सचेंज ऑफर की बदौलत फोन पर 30,600 रुपये तक छूट ली जा सकती है।
Google Pixel 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 7 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की LTPO OLED क्वाड एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा 30x सुपर रेजॉलूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी इसमें दिया गया है। फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 13 पर चलता है और Tensor G2 चिपसेट से पावर्ड है।
Google Pixel 7a के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच की फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के नीचे फिट किया गया है। Google Pixel 7a में लेटेस्ट Tensor G2 SoC दिया है। इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। Google Pixel 7a में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Google Pixel 7a में 4,385mAh की बैटरी दी गई है। इसमें GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC शामिल हैं। Google Pixel 7a Android 13 पर काम करता है।