Ace 6 Turbo में 8,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में कंपनी 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है।
OnePlus Ace 6 को कंपनी ने चीन में हाल ही में लॉन्च किया है।
OnePlus का बहुचर्चित OnePlus 15 और Ace 6 फोन कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन्स के लिए वनप्लस के फैंस को लंबे समय से इंतजार था। अब ब्रांड एक और धांसू फोन मार्केट में लाने की तैयारी में है। OnePlus Ace 6 Turbo अब जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन को काफी दमदार बताया जा रहा है और यह एक गेमिंग फोन कहा जा रहा है, जो पावरफुल फीचर्स से लैस होगा। OnePlus Ace 6 Turbo चीन में इसी साल के अंत तक दस्तक दे सकता है। अब फोन के बारें कई अहम बातें लीक हुई हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
OnePlus 15 और Ace 6 के बाद कंपनी मार्केट में एक और धांसू फोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी का अपकमिंग फोन रिलीज के नजदीक है। SmartPrix की रिपोर्ट की मानें तो OnePlus Ace 6 Turbo साल के अंत में मार्केट में रिलीज होगा। यह एक गेमिंग फोन होगा जिसका कोडनेम Macan बताया गया है। इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी किया गया है।
फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। यह 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। फोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट देखने को मिल सकता है। Ace 6 Turbo में 8,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में कंपनी 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा आ सकता है। जिसके सपोर्ट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। इस पर ColorOS 16 की स्किन देखने को मिल सकती है। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी मिल सकती है। इसके अलावा, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर, और NFC का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, फोन में मेटल का फ्रेम देखने को मिल सकता है। इसका वजन 216 ग्राम बताया गया है। फोन में कई कलर वेरिएंट्स सुझाए गए हैं जिनमें ब्लैक, पर्पल, शेडो ग्रीन और स्पेशल एडिशन शामिल हो सकते हैं। फोन के बारे में आने वाले दिनों और भी कई स्पेसिफिकेशंस सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी