OnePlus की ओर से अब Ace 3V को लॉन्च किया जाना है, जो पिछले कुछ समय से लीक्स के जरिए लोकप्रियता हासिल कर रहा है। OnePlus की Ace सीरीज खास चीन के लिए है, जिसमें अभी तक कई स्मार्टफोन जोड़े जा चुके हैं। यही मॉडल्स ग्लोबल मार्केट में नंबर सीरीज या Nord सीरीज के रूप में लॉन्च होते हैं। OnePlus Ace 3V को लेकर हाल ही में एक लीक सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। अब, एक लेटेस्ट लीक में इसका डिजाइन सामने आया है। यह रेंडर नहीं, बल्कि एक लाइव इमेज है।
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक यूजर ने कथित OnePlus Ace 3V की लाइव इमेज शेयर की है, जिसमें स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाई देता है। इसमें Ace 2V की तुलना में एक अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है, जिसमें पिल-शेप उभार पर 3 रिंग वर्टिकली सेट किए गए हैं और सबसे नीचे स्थित रिंग पर गोल फ्लैश शामिल है।
इससे पहले भी एक लीक में इस फोन के स्कीमैटिक शेयर किए गए थे। इस स्कीमैटिक में भी स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एक सर्कुलर एलईडी फ्लैश वर्टिकली सेट दिखाई दिया था। इस डिजाइन के साथ फोन कुछ हद तक हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Meizu 21 Pro जैसा दिखाई दे रहा था।
Ace 3V के बाईं ओर ब्रांड के सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर के साथ दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन के साथ जारी रहने की संभावना है। इसके डिस्प्ले में बेजेल्स और फ्रंट कैमरे के लिए एक सेंट्रिक पंच-होल मिलने की उम्मीद है।
एक हालिया
लीक में दावा किया गया था कि OnePlus Ace 3V में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर शामिल होगा, जो इस नए चिपसेट को पेश करने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलने की अफवाह है।