OnePlus 8T स्मार्टफोन Android 11 आधारित OxygenOS 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टि खुद OnePlus के सीईओ Pete Lau ने फोरम पोस्ट के जरिए मंगलवार को की है। लाउ का दावा है कि Google के अपने Pixel फोन के अलावा, नया वनप्लस फोन पहला ग्लोबल स्मार्टफोन होगा, जो कि एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया जाएगा। सॉप्टवेयर वर्ज़न की आधिकारिक पुष्टि के अलावा, वनप्लस 8टी स्मार्टफोन कथित रूप से बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर 12 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है। वनप्लस 8टी की गीकबेंच लिस्टिंग में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 की भी जानकारी मिली है। हालांकि, पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आने वाला था।
OnePlus के सीईओ Pete Lau ने फोरम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि
OnePlus 8T स्मार्टफोन OxygenOS 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इसके साथ यह स्मार्टफोन वन-हैंडेंड गेस्चर्स के साथ-साथ मौजूदा
OnePlus 8 की तुलना में अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
आपको बता दें, वनप्लस 8टी में ऑक्सीज़नओएस 11 की उपलब्धता काफी हद तक स्पष्ट थी, क्योंकि कंपनी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही लॉन्च करती है। हालांकि, वनप्लस 8 भी एंड्रॉयड 11 आधारित ऑक्सीज़नओएस अपडेट प्राप्त करने की
लाइन में है, जिसे आने वाले दिनों में इसे अपडेट के जरिए पेश कर दिया जाएगा।
OnePlus 8T specifications suggested via Geekbench
लाउ के फोरम पोस्ट के जरिए ऑक्सीज़नओएस 11 की पुष्टि के अलावा, वनप्लस 8टी फोन कथित रूप से गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया था जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई थी। इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
टिप्सटर सुधांशू द्वारा दी गई थी।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन का मॉडल नंबर OnePlus KB2000 था, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह वनप्लस 8टी का मॉडल नंबर है। इस लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इसमें 12 जीबी रैम दिया जाएगा।
गीकबेंच लिस्टिंग में यह भी उल्लेख किया गया है कि वनप्लस फोन “kona” नाम के प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे कथित रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का कोडनेम बताया जा रहा है। हालांकि, सामने आई पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस 8टी फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, न कि स्नैपड्रैगन 865 से जो कि वनप्लस 8 सीरीज़ में दिया गया था।
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने है, जिसमें अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं। इसलिए यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा या फिर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ, यह जानने के लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।