OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन मंगलवार को ऑनलाइन इवेंट के ज़रिए ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया। यह फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है। वनप्लस 8 प्रो के साथ OnePlus 8 स्मार्टफोन भी लॉन्च हुआ है, दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हैं। हालांकि, स्पेसिफिकेशन के मामले में वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन वनप्लस 8 से बेहतर है, जो कि बाजार में Apple और Samsung के फ्लैगशिप फोन को टक्कर दे सकता है।
OnePlus का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में
Samsung Galaxy S20+ और
iPhone 11 Pro Max जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देने की काबिलियत रखता है। ऐसे में आपकी सुविधा के लिए कीमत और फीचर्स के आधार पर OnePlus 8 Pro की तुलना Samsung Galaxy S20+ और iPhone 11 Pro Max से की है।
OnePlus 8 Pro vs Samsung Galaxy S20+ vs iPhone 11 Pro Max: Price in India
OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा है, जो कि 899 डॉलर (करीब 68,400 रुपये) है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है। इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 999 डॉलर (करीब 76,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन ग्लेसियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू रंग में आएगा।
Samsung Galaxy S20+ स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च के वक्त 73,999 रुपये थी। यह क्लाउड ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में आया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह स्मार्टफोन Croma साइट पर 77,900 रुपये में लिस्ट हुआ है। इसका कारण बढ़ी हुई GST दर हो सकती है, जो कि 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गई है।
Apple ने भी हाल ही में अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बदलाव किया है। अब iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,17,100 रुपये है। वहीं, 256 जीबी मॉडल आपको अब 1,31,900 रुपये में मिलेगा। अगर आप इसका 512 जीबी मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसकी कीमत 1,50,800 रुपये कर दी गई है। आईफोन 11 प्रो मैक्स फोन गोल्ड, मिडनाइट ग्रीन, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
OnePlus 8 Pro vs Samsung Galaxy S20+ vs iPhone 11 Pro Max: Specifications Compared
वनप्लस 8 प्रो फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ऑक्सीजनओेएस सॉफ्टवेयर पर चलता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस20+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित वनयूआई सॉफ्टवेयर पर काम करता है। आईफोन 11 प्रो मैक्स की बात करें, तो यह आईओएस 13 पर चलता है। वनप्लस 8 प्रो में आपको 6.78 इंच का (1440x3168 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह 512 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। आईफोन 11 प्रो मैक्स फोन में 6.5 इंच (1,242x2,688 पिक्सल) का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड एचडीआर डिस्प्ले हैं, जिसके साथ 458 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 800 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच के QHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ 525 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें इनफिनिटी-ओ होल-पंच डिज़ाइन भी मिलेगा। इस फोन में सेल्फी कैमरे का कटआउट टॉप-सेंटर में स्थित है। जबकि वनप्लस 8 प्रो का सेल्फी कैमरा कटआउट स्क्रीन के ऊपरी बायीं तरफ स्थित है। आईफोन 11 प्रो मैक्स फोन में फ्रंट कैमरा के लिए वाइड नॉच दिया गया है।
वनप्लस 8 प्रो में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस20+ फोन में भी 12 जीबी रैम दिया गया है, लेकिन इसकी इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी तक जाती है। सैमसंग का यह फोन भारत में एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर से लैस है, लेकिन दूसरी कई जगह इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मिलेगा। अंत में आईफोन 11 प्रो ऐप्पल के ए13 बायोनिक चिप से लैस है। यह फोन 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट में आता है। हालांकि, रैम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
कैमरा की बात करें, तो OnePlus 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Sony IMX689 सेंसर है। यह एफ/1.78 लेंस और ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.44 टेलीफोटो लेंस से लैस है। तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.2 अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का “Color Filter” कैमरा सेंसर भी है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर एफ/2.45 है, इसके साथ इसमें स्क्रीन फ्लैश भी मिलेगा।
गैलेक्सी एस20+ फोन में भी आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। वहीं 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा एफ/2.2 अपचर्र के साथ दिया गया है। फोन तीसरा 64 मेगापिक्सल का टेलीफोट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। चौथा डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का सेंसर एफ/2.2 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है।
अंत में आईफोन 11 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरे हैं। तीनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। ये एफ/ 1.8 वाइड एंगल, एफ/ 2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और एफ/ 2.4 टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
वनप्लस 8 प्रो में आपको 4,510 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा वनप्लस 8 प्रो में वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ठीक इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में भी आपको 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, हालांकि इससके साथ आपको 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 2.0 वायरलेस फास्ट चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। ऐप्पल ने आईफोन 11 प्रो मैक्स के लिए अपनी बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इस फोन में सबसे ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें 5 घंटे से ज्यादा का सपोर्ट मिलेगा।
तीनों ही फोन डुअल-सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। वनप्लस 8 प्रो का डाइमेंशन 165.3x74.35x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 199 ग्राम। आईफोन 11 प्रो मैक का डाइमेंशन 158x77.80x8.10 मिलीमीटर है और वज़न 226 ग्राम। वहीं इसकी तुलना में गैलेक्सी एस20+ फोन सबसे पतला और हल्का फोन है, जिसका डाइमेंशन 161.90x73.70x7.80 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है।