अगर आप नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं। जी हां iPhone 11 Pro Max को इस दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह फोन अपने लॉन्च प्राइस से काफी कम होकर सस्ते दामों में मिल रहा है। यहां हम आपको आईफोन 11 प्रो मैक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
iPhone 11 Pro Max पर ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो
iPhone 11 Pro Max के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
95,699 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक मिल सकता है। वहीं यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 250 रुपये तक बचत हो सकती है। यह फोन महज 5,926 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर उपलब्ध है। आईफोन 11 प्रो मैक्स को सितंबर, 2021 में
1,09,900 रुपये में पेश किया गया था। अब यह फोन 14,201 रुपये सस्ता होकर मिल रहा है।
iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1242 x 2688 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 158 mm, चौड़ाई 77.8 mm, मोटाई 8.1 mm और वजन 226 ग्राम है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iOS 16.2 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हैक्सा कोर Apple A13 Bionic (7 nm+) दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात की जाए तो इस
आईफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर प्रोक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है।