Amazon Summer Sale 2019 का आगाज़ 4 मई से होगा। चार दिनों तक चलने वाली अमेज़न समर सेल में स्मार्टफोन, कैमरा, ऑडियो प्रोडक्ट, स्मार्ट वॉच और लैपटॉप समेत अन्य प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ बेचे जाएंगे। इसके अलावा एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Amazon Summer Sale के लिए कंपनी ने वनप्लस (OnePlus), ऐप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme), ओप्पो (OPPO) और शाओमी (Xiaomi) जैसी हैंडसेट निर्माता कंपनियों से पार्टनरशिप की है। अमेज़न समर सेल के दौरान अमेज़न इको डिवाइस, फायर टीवी स्टिक, किंडल ईबुक रीडर भी छूट के साथ बेचे जाएंगे।
कंपनी ने घोषणा की है कि अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) मेंबर्स टॉप डील्स को 3 मई दोपहर 12 बजे से एक्सेस कर पाएंगे। वहीं दूसरी ओर जो ग्राहक प्राइम मेंबर नहीं है उनके लिए Amazon Summer Sale 3 मई की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो जाएगी। 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट की भी सुविधा है।
Amazon पर मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर ऑफर्स
मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
वनप्लस 6टी (OnePlus 6T),
रेडमी वाई3 (Redmi Y3),
रियलमी यू1 (Realme U1) और
सैमसंग गैलेक्सी एम20 (Samsung Galaxy M20) को ऑफर्स के साथ लिस्ट किया जाएगा। फिलहाल इन ऑफर्स से संबंधित जानकारी को लिस्ट नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि सेल की तारीख नज़दीक आते ही कंपनी डील्स से पर्दा उठा देगी।
Amazon सेल में कैमरा पर 35 प्रतिशत तक, हेडफोन और स्पीकर्स पर 60 प्रतिशत तक और लैपटॉप पर 32,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा होम और किचन एप्लायंसेज पर 35 से 70 प्रतिशत और टीवी मॉडल पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। अमेज़न इंडिया की
वेबसाइट पर डील्स को देखा जा सकता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)