Redmi Y3, शाओमी के उन शुरुआती फोन में से एक है जिसे MIUI 11 अपडेट मिल गया है। याद रहे कि Xiaomi ने 22 अक्टूबर से 31अक्टूबर के बीच MIUI Global Stable ROM अपडेट पाने वाले जिन शाओमी स्मार्टफोन के नाम ऐलान किया था उसमें से एक शाओमी रेडमी वाई3 भी है। कुछ यूज़र्स ने कंपनी की फोरम पर स्क्रीनशॉट साझा करके रेडमी वाई3 को यह अपडेट मिलने की जानकारी दी। अपडेट को पहले ही Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi Note 7, Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अब Redmi Y3 इस लीग का हिस्सा बन गया है। मीयूआई अपने साथ नया डिज़ाइन, नया डायनमिक साउंड इफेक्ट्स, नया मी फाइल मैनेजर ऐप, स्टेप्स ट्रैकर और फ्लोटिंग कैल्युक्लेटर लेकर आता है।
Redmi Y3 यूज़र्स ने अपने-अपने फोन को मिल रहे एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 10 अपडेट के स्क्रीनशॉट फोरम पर
साझा किए हैं। अपडेट का वर्ज़न नंबर MIUI 11.0.3.0.PFFINXM है और यह 648 एमबी का है। अपडेट अपने साथ अगस्त महीने का सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। वैसे,
Xiaomi ने Redmi Y3 को अपडेट देने के संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। ना ही कोई डाउनलोड लिंक को लाइव किया गया है। संभव है कि यह अपडेट अभी मी पायलट प्रोग्राम के यूज़र्स के लिए रोलआउट हुआ हो। बाकियों के लिए बाद में आए।
हम आपको About Phone > System Update में जाकर नए अपडेट की जांच करने को कहेंगे। अगर अपडेट आ गया है तो मजबूत वाइ-फाई कनेक्शन को इस्तेमाल करें और फोन को चार्ज पर रखना ना भूलें।
MIUI 11 Features
मीयूआई 11 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह ऑलवेज़-ऑन अनुभव प्रदान करेगा। अब मीयूआई 11 के साथ डायनामिक क्लॉक मिलेगी जो ऑलवेज़-ऑन, लॉक स्क्रीन पर प्लेस होगी। Xiaomi ने अपडेट में सिमिट्रिकल पैटर्न को लॉक स्क्रीन पर जोड़ने का भी विकल्प दिया है। Wallpaper Carousel फीचर को देने के लिए Xiaomi ने Glance के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ा दिया है। कंपनी का दावा है कि इस नए फीचर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह यूज़र्स को पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन एक्सपीरियंस देगा। MIUI 11 के साथ मौजूदा फाइल मैनेजर ऐप को भी डॉक्यूमेंट व्यूअर के साथ अपग्रेड किया गया है। MIUI 11 के साथ कैल्क्यूलेटर ऐप को भी फ्लोटिंग इंटरफेस के साथ अपग्रेड किया गया है, जिससे कि यूज़र आसानी से कैल्क्युलेशन कर सकें। मीयूआई 11 क्विक रिप्लाई फीचर के साथ आ रहा है, इस फीचर की मदद से आप एक्टिव ऐप, वीडियो या स्क्रीन पर गेम को छोड़े बिना ही मैसेज या कॉल का आसानी से रिप्लाई कर सकेंगे। Xiaomi ने घोषणा की है कि नया मीयूआई 11 अपडेट नेचुरल साउंड इफेक्ट, वायरलेस प्रिंट, डुअल क्लॉक, मी शेयर जैसे फीचर्स के साथ आएगा।