Redmi 7 स्मार्टफोन को भारत में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। आपको बता दें, इस स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट को एंड्रॉयड 10 अपडेट पिछले हफ्ते ही मिलना शुरू हो गया था और अब कथित रूप से इसे भारत में भी रोलआउट कर दिया गया है। यह अपडेट दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। एंड्रॉयड 10 अपडेट स्टेबल बीटा फेज़ के तहत सीमित संख्या के लोगों के लिए ज़ारी किया गया है। जैसे कि कंपनी यह सुनिश्चित कर लेगी कि इस अपडेट में किसी प्रकार का गंभीर बग मौजूद नहीं है, वैसे ही इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में
Redmi 7 के एंड्रॉयड 10 अपडेट का बिल्ड नंबर V11.0.3.0.QFLINXM है।
Xiaomi ने इससे पहले रेडमी 7 के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट जून महीने में रोलआउट किया था, जबकि पिछले हफ्ते इसके ग्लोबल वेरिएंट के लिए ये अपडेट ज़ारी हुआ था। वहीं, अब भारतीय रेडमी 7 यूज़र्स के लिए इस अपडेट को ज़ारी कर दिया गया है, लेकिन जैसे कि हमने बताया फिलहाल सीमित संख्या के यूज़र्स के लिए इसे ज़ारी किया गया है।
गौरतलब है कि शाओमी ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि रेडमी 7 के साथ-साथ
Redmi Y3,
Redmi 6A और
Redmi 6 स्मार्टफोन के लिए MIUI 12 अपडेट ज़ारी नहीं किया जाएगा। कंपनी ने इसे पीछे की वजह 'कम्पेटिबबिल्टी और प्रफोर्मेंस समस्या' बताई थी। बता दें, मई महीने में, शाओमी ने रेडमी 7, रेडमी वाई3, रेडमी 6ए और रेडमी 6 को MIUI 12 अपडेट के लिए योग्य स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल किया था।
रेडमी 9 स्मार्टफोन को MIUI 10 के साथ अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया था। पिछले साल इसे MIUI 11 अपडेट
प्राप्त हुआ था।
संभावना है कि रेडमी 7 के लिए एंड्रॉयड 10 आखिरी प्रमुख अपडेट होगा।