वनप्लस 5 स्मार्टफोन भारत में
22 जून को लॉन्च होगा। और कंपनी धीरे-धीरे आने वाले वनप्लस 5 डिवाइस के बारे में जानकारी दे रही है। गुरुवार की रात, वनप्लस ने OnePlus 5 की पहली आधिकारिक तस्वीर जारी की। इस तस्वीर से डिवाइस के रियर की झलक मिलती है। अब, ऑनलाइन एक नई लीक से भारत में
OnePlus 5 की कीमत का खुलासा हुआ है।
ट्रू टेक के सूत्रों की मानें तो, वनप्लस 5 की कीमत भारत में 32,999 रुपये से शुरू होगी। वनप्लस 5 को दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। और इस रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये होगी जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। अगर ऐसा होता है, तो OnePlus 5 कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा।
हाल ही में एक लीक में पता चला था कि
यूरोप में वनप्लस 5 की कीमत 550 यूरो (करीब 39,990 रुपये) होगी। बता दें कि वनप्लस 5 को किफ़ायती दाम में अपने फ्लैगशिप स्तर के डिवाइस लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। और अगर ये कीमतें सही साबित होती हैं तो कंपनी अपने मौज़ूदा ट्रेंड (किफ़ायती दाम में फ्लैगशिप फ़ीचर वाले फोन) से हटते हुए प्रीमियम कीमत वाली रेंज में पहुंच जाएगी।
याद दिला दें कि,
वनप्लस 3टी स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट को भारत में 29,999 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट को 34,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। हम आपको सलाह देंगे कि इन लीक हुई कीमतों पर पूरी तरह भरोसा ना करें और 22 जून तक इंतज़ार करें। वनप्लस 5 में एक डुअल कैमरा सेटअप, एक मेटल यूनिबॉडी और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की पुष्टि हो चुकी है।