वनप्लस फिलहाल
वनप्लस 3 की कामयाबी का जश्न मना रही है। लेकिन लगता है कि कंपनी ने अगले साल आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है। एक ताजा लीक से संकेत मिले हैं कि वनप्लस 4 में स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होगा। बता दें कि स्नैपड्रैगन 830 को अभी जारी नहीं किया गया है। यह स्मार्टफोन जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।
वीबो पर वनप्लस 4 स्मार्टफोन के लॉन्च का जो समय
लीक हुआ है, कंपनी आमतौर पर उसी समय फ्लैगशिप फोन का ऐलान करती है। गौर करने वाली बात है कि वनप्ल 3 को इस साल जून में पेश किया गया था। स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट को अभी तक क्वालकॉम ने आधिकारिक तौर पर रिलीज़ नहीं किया है लेकिन पिछले महीने सैमसंग ने इसके आने का खुलासा कर दिया था। इस चिप में एक ऑक्टा-कोर सेटअप होगा। और यह 4के डिस्प्ले रिज़़ॉल्यूशन होगा व इसमें 8 जीबी तक रैम होगा। आने वाले
सैमसंग गैलेक्सी एस8,
ट्यूरिंग फोन और
माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस स्मार्टफोन में इस नए स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, वनप्लस 4 में 6 जीबी रैम दिया जा सकता है और प्रोसेसर के 3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉयड नूगा आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। याद दिला दें, वनप्लस 3 में 3000 एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
क्वालकॉम का बाजार में उपलब्ध अभी लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 821 है। वनप्लस इस प्रोसेसर के साथ दिसंबर में एक अपग्रेडेड वेरिएंट
वनप्लस 3टी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ओक्सीजनओएस पर चलने की ख़बरें हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर हो सकता है। इसके अलावा फोन में ऑप्टिक ओलेड डिस्प्ले की जगह एलसीडी पैनल दिया जा सकता है। इस फोन को 479 डॉलर (करीब 32,100 रुपये) में लॉन्च किए जाने की
उम्मीद है।